श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने ने देश में नए स्टेडियम की जरूरत पर सावल उठाए हैं. ऐसी खबरें हैं कि सरकार होमगामा में देश का सबसे बड़ा स्टेडियम बनाने के बारे में विचार कर रही है. ESPNCRICINFO के मुताबिक श्रीलंका में अभी 10 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम हैं.
ये भी पढ़ें- 90 के दशक में भारतीय टीम सचिन तेंदुलकर पर कुछ ज्यादा ही निर्भर थी : संजय मांजरेकर
न्यूजवायर डॉट एलके की रिपोर्ट के मुताबिक, नए स्टेडियम का काम तीन साल में पूरा हो जाएगा और फिर इसमें डे-नाइट मैच आयोजित किए जाएंगे. इस प्रस्तावित स्टेडियम में 40,000 दर्शकों के बैठने की व्यवस्था होगी और श्रीलंका को इस स्टेडियम के निर्माण में तीन-चार करोड़ डॉलर की लागत आएगी.
ये भी पढ़ें- अभ्यास और प्रतियोगिता को फिर से शुरू करने की योजना पर काम होगा: एनआरएआई प्रमुख
जयवर्धने ने नए स्टेडियम की जरूरत पर सवाल उठाए क्योंकि उनके मुताबिक मौजूदा स्टेडियम का ही सही तरह से इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है. जयवर्धने ने ट्विटर पर लिखा, "हम मौजूदा स्टेडियम में ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट और घरेलू क्रिकेट भी नहीं खेलते हैं.. क्या हमें एक और स्टेडियम की जरूरत है?"
Source : IANS