दूसरे टेस्ट में ये 2 खिलाड़ी कर सकते हैं भारत के लिए डेब्यू, कमाल का फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड

पहला टेस्ट हारने के बाद टीम इंडिया जीत के साथ दूसरे टेस्ट में वापसी करने को देखेगी. अगले मुकाबले में कुछ अहम बदलाव हो सकते हैं. जिसके तहत 2 खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका मिल सकता है.

पहला टेस्ट हारने के बाद टीम इंडिया जीत के साथ दूसरे टेस्ट में वापसी करने को देखेगी. अगले मुकाबले में कुछ अहम बदलाव हो सकते हैं. जिसके तहत 2 खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका मिल सकता है.

author-image
Raj Kiran
New Update
These 2 players can debut for India in the second test against england

दूसरे टेस्ट में ये 2 खिलाड़ी कर सकते हैं भारत के लिए डेब्यू, कमाल का फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड Photograph: (X)

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तहत दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से खेला जाएगा. जहां बर्मिंघम में एक बार फिर भारत और इंग्लैंड एक दूसरे से टकराएंगे. सीरीज में फिलहाल इंग्लिश टीम 1-0 से आगे चल रही है. बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली टीम पहला मैच जीतकर आत्मविश्वास से लबरेज होगी.

Advertisment

दूसरी तरफ टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरे पर आगाज अच्छा नहीं हुआ है. हेडिंग्ले टेस्ट के बाद इंडियन टीम में कुछ बड़े बदलाव हो सकते हैं. जिसके तहत लेफ्ट आर्म पेसर अर्शदीप सिंह और डोमेस्टिक क्रिकेट में अपनी बैटिंग का लोहा मनवाने वाले अभिमन्यू ईश्वरण शामिल हैं. 

इन दो खिलाड़ियों का हो सकता है डेब्यू

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया बदलाव के साथ उतर सकती है. टीम के नंबर-1 पेसर जसप्रीत बुमराह के खेलने पर संशय है. पहले मैच में उन्होंने करीब 44 ओवर की गेंदबाजी की थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम मैनेजमेंट बुमराह के वर्कलोड को देखते हुए उन्हें दूसरे मैच में आराम दे सकती है. उनके स्थान पर अर्शदीप सिंह को अंतिम-11 में जगह मिल सकती है. अर्शदीप अगर खेलते हैं, तो उनका ये डेब्यू टेस्ट होगा.

वहीं पहले टेस्ट में खराब प्रदर्शन करने वाले साई सुदर्शन और करुण नायर में से किसी एक को ड्रॉप किया जा सकता है. उनके स्थान पर अभिमन्यू ईश्वरण को खिलाया जा सकता है. 

ये भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका को मिला ग्रीम स्मिथ जैसा बैटर, महज 19 साल की उम्र में जड़े 150 रन, विश्व क्रिकेट में मनवाया अपना लोहा

डोमेस्टिक क्रिकेट में ऐसा रहा है प्रदर्शन

अर्शदीप सिंह के डोमेस्टिक क्रिकेट में प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने 2019 में डेब्यू करने के बाद से 21 मुकाबले खेले. जिसकी 37 पारियों में उन्होंने 66 विकेट हासिल किए. इस दौरान उनका औसत 30.37 का रहा. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने दो बार एक पारी में पांच या इससे अधिक विकेट हासिल किए हैं. 

वहीं अभिमन्यू ईश्वरण की बात करें तो बंगाल के लिए दाएं हाथ के बैटर ने 103 फर्स्ट क्लास मैचों में 7841 रन जड़े हैं. उनके बल्ले से 27 शतक व 31 फिफ्टी निकली.

दूसरे टेस्ट के लिए अभ्यास में जुटी टीम इंडिया

आगामी मुकाबले के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी अभ्यास में जुट गए हैं. बीसीसीआई ने पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया. जिसमें भारतीय टीम के खिलाड़ी एजबेस्टन में प्रैक्टिस करते हुए नजर आए.

ये भी पढ़ें: Wayne Larkins Death: क्रिकेट जगत में शोक की लहर, दिग्गज क्रिकेटर का हुआ निधन

Team India Abhimanyu Easwaran Arshdeep Singh jasprit bumrah india england series Ind Vs Eng 2nd test ind-vs-eng
Advertisment