IND vs AUS 4th Test : भारत के साथ आज से ऑस्ट्रेलिया आखिरी टेस्ट मुकाबला खेलेगी. मुकाबला अहमदाबाद के स्टेडियम पर खेला जाएगा. मैच भारत को जीतना बेहद ही जरूरी है क्योंकि टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और आईसीसी टेस्ट रैंकिंग के लिए अपनी जगह को पुख्ता करना है. अगर भारत ये मुकाबला नहीं जीत सका तो समस्या टीम के लिए बड़ी हो जाएगी. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम अभी तक एक भी सीरीज नहीं हारी है. हालांकि ये रिकॉर्ड इस सीरीज में कायम रहेगा. क्योंकि भारत 2-1 से आगे चल रहा है. वहीं ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो टीम जीत के साथ सीरीज बराबरी पर लाना चाहेगी. आज आपको बताते हैं कि वो कौन से 3 भारतीय बल्लेबाज हैं जो टीम के लिए अहम योगदान दे सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Holi 2023: अहमदाबाद टेस्ट से पहले रोहित ने जमकर खेली होली, विराट कोहली समेत सभी खिलाड़ियों को पकड़-पकड़ के लगाया रंग
1. रोहित शर्मा
कप्तान रोहित खुद इस सीरीज में कमाल का खेल दिखा रहे हैं. उम्मींद है कि आखिरी मुकाबले में भी अपनी इस लय को बरकरार रखेंगे. आंकड़ों की बात करें तो इस सीरीज में रोहित 3 मुकाबलों में 41 की औसत से 207 रन बना चुके हैं. जिसमें 23 चौके और 4 छक्के शामिल हैं.
2. अक्षर पटेल
अक्षर पटेल इस सीरीज में कमाल का खेल दिखा रहे हैं. ना सिर्फ गेंदबाजी बल्कि बल्लेबाजी में भी टीम के लिए अहम योगदान दे रहे हैं. 3 मुकाबलों में 92 की औसत से 185 रन बना चुके हैं. 20 चौके और 5 छक्के पारी में शामिल रहे हैं. टीम को ऐसे ही कमाल के खेल की जरूरत है.
यह भी पढ़ें: WPL 2023: हर्षा भोगले ने ग्रेस हैरिस की पूरी की मांग, लाइव मैच में बर्गर लेकर पहुंच गए मैदान पर
3. विराट कोहली
बल्लेबाजों की बात हो और विराट कोहली का जिक्र ना हो ऐसा हो नहीं सकता है. विराट कोहली हमेशा से बल्लेबाजी के लिए जान रहे हैं. मौजूदा सीरीज में विराट कोहली कुछ खास कमाल तो नहीं किए हैं पर सभी जानते हैं कि कोहली एक बड़े खिलाड़ी हैं. कभी भी दमदार पारी खेल सकते हैं.