IND vs NZ T20 Series 2023 : वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड को मात देने के बाद भारतीय टीम 27 जनवरी से 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलने जा रही है. जिस तरह से टीम ने न्यूजीलैंड का क्लीन स्वीप किया है, वैसे ही टी20 की बारी है. कप्तान हार्दिक के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी है कि टीम की जीत की लय को टूटने ना दिया जाए. टी 20 सीरीज की बात करें तो कप्तानी हार्दिक के हाथ में है जबकि उप-कप्तान टीम के सूर्यकुमार यादव हैं. टीम की वनडे में ये जीत विश्व कप 2023 के लिए काफी अहम मानी जा रही है. आपको बताते हैं कि इस सीरीज में कौन से 3 बल्लेबाज धमाल मचा सकते हैं.
कुलदीप यादव
कुलदीप यादव ने वनडे सीरीज में अच्छा खेल दिखाया है. इसके बाद उम्मींद की जा रही है कि आने वाली टी20 सीरीज में कुलदीप कमाल कर सकते हैं. वनडे सीरीज की बात करें तो 3 मैचों में 6 विकेट्स अपने नाम करने में सफलता हासिल की.
शार्दुल ठाकुर
शार्दुल ठाकुर ने भी कुलदीप के जैसे कमाल किया है. शार्दुल ठाकुर ने टीम इंडिया को ना सिर्फ गेंदबाजी का विकल्प दिया है बल्कि बल्लेबाजी में कमाल किया है. वनडे सीरीज की बात करें तो शार्दुल ठाकुर ने 3 मैचों में 6 विकेट्स 20 की औसत से लिए हैं.
सिराज
कुलदीप और शार्दुल ठाकुर के बाद बारी आती है सिराज की. सिराज ने 3 मैचों में 5 विकेट हासिल करके ये दिखा दिया कि विश्व कप 2023 के लिए इन्हें नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं. सिराज की गेंदबाजी में कमाल की स्विंग देखने को मिली है. जिससे न्यूजीलैंड के बल्लेबाज फंसते हुए नजर आए.
भारत-न्यूजीलैंड टी20 सीरीज का शेड्यूल
भारत बनाम न्यूजीलैंड पहला टी20- 27 जनवरी- रांची.
भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरा टी20- 29 जनवरी- लखनऊ.
भारत बनाम न्यूजीलैंड तीसरा टी20- 1 फरवरी- अहमदाबाद.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले फिट हुआ भारत का स्टार खिलाड़ी, रणजी में दिखा रहा दम
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टी20 टीम
हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार.
Source : Sports Desk