WI vs IND : वेस्टइंडीज दौरे के लिए बीसीसीआई ने टेस्ट और वनडे टीम का ऐलान कर दिया है. दोनों ही टीमों में कई बड़े बदलाव नजर आए. टेस्ट में जहां, चेतेश्वर पुजारा और उमेश यादव को ड्रॉप किया गया, तो वहीं वनडे टीम कुलदीप-चहल की जोड़ी नजर आ रही है. इसके अलावा IPL 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले यशस्वी जायसवाल और मुकेश कुमार को भी टेस्ट स्क्वाड में शामिल किया गया है. मगर, इस टीम में मौजूद कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका मिलना आसान नहीं होगा. तो आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं...
यशस्वी जायसवाल
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने IPL 2023 में शानदार प्रदर्शन किया था. पूरे सीजन बल्ले से धाक जमाने वाले जायसवाल ने खेले गए 14 मुकाबलों में 163.61 की स्ट्राइक रेट से 625 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक भी देखने को मिला. इसके लिए उन्हें इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट से भी नवाजा गया. मगर, अब यशस्वी को वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट टीम में शामिल किया गया है, मगर उन्हें खेलने का मौका मिले, इसकी उम्मीद बहुत ही कम है. यशस्वी एक ओपनर हैं और टीम में रोहित शर्मा-शुभमन गिल की जगह ओपनिंग पक्की है. इसलिए इस युवा बल्लेबाज को अभी अपनी बारी आने का इंतजार करना पड़ सकता है.
ईशान किशन
टेस्ट स्क्वाड में विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में ईशान किशन और केएस भरत को शामिल किया गया है. इस बात में संदेह नहीं है की ईशान एक बहुत ही क्वालिटी कीपर हैं. मगर, उन्हें मौका मिलना मुश्किल है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भी सभी को लगा था की रोहित शर्मा ईशान किशन को मौका देंगे, मगर ऐसा नहीं हुआ और केएस को ही प्लेइंग-इलेवन में शामिल किया गया. ऐसे में अब एक बार फिर वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले 2 टेस्ट मैचों में ईशान को बेंच पर बैठना पड़ सकता है.
मुकेश कुमार
भारतीय सिलेक्टर्स ने मोहम्मद शमी की जगह मुकेश कुमार को वनडे और टेस्ट दोनों ही टीमों में शामिल किया है. इस गेंदबाज के पास काबिलियत है, मगर उन्हें मौका मिलना मुश्किल है. टेस्ट में भारत के पास शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जयदेव उनादकट और नवदीप सैनी के विकल्प मौजूद हैं. ऐसे में रोहित शर्मा मुकेश को बेंच पर बैठाना का फैसला कर सकते हैं. बता दें, मुकेश को WTC 2023 FINAL के लिए रिजर्व प्लेयर के तौर पर चुना गया था.
ये भी पढ़ें : Rohit Sharma के बाद कौन होगा भारत का अगला कप्तान? BCCI ने किया पक्का !
Source : Sports Desk