IND vs SL 2022 2nd Test Match : भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. यह टेस्ट मैच डे नाइट है, जो कि पिंक बॉल से खेला जा रहा है. भारत ने पहली पारी में 252 रन बना लिए हैं और वहीं श्रीलंका जब बल्लेबाजी करने के लिए उतरी तो उसके छह विकेट 86 रन पर गिर चुके हैं. पहले दिन की बात करें तो इस दिन काफी सारे रिकॉर्ड्स भारत की तरफ से दिखाई दिए. सबसे पहले रिकॉर्ड की बात करते हैं तो उसमें नाम आता है पिंक बॉल टेस्ट में 1 दिन में सबसे ज्यादा विकेट गिरे पहले दिन 16 विकेट डे नाइट टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का एक रिकॉर्ड है. जिसमें मोहम्मद शमी ने दो विकेट हासिल किए.
दूसरे रिकॉर्ड की बात करें तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक अपने करियर में शानदार रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने अपने अभी तक तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 400 मैच पूरे कर लिए हैं. जिसमें 45 टेस्ट 230 वनडे और 125 T20 मैच शामिल है.
वहीं अश्विन ने अपने कैरियर का 250 वां मैच खेला है. अश्विन अभी तक 86 टेस्ट 113 वनडे और 51 टी20 में जलवा बिखेरा है. पहले पारी की बात करें तो अश्विन बल्ले से कुछ ज्यादा कमाल नहीं कर सके और साथ ही गेंदबाजी में भी असफल रहे. लेकिन अभी तक कैरियर में 86 टेस्ट मैचों के अंदर 436 विकेट अपने नाम करने में सफल हुए हैं. उम्मीद करते हैं कि दूसरी पारी जब बल्लेबाजी के लिए भारत उतरेगा तो अश्विन बल्ले के साथ भी कमाल करने में कामयाब रहेंगे.