/newsnation/media/media_files/2025/08/10/virat-kohli-rohit-sharma-2025-08-10-22-14-36.jpg)
Virat Kohli Rohit Sharma Photograph: (Social Media)
Test Records: टेस्ट क्रिकेट में सभी मुश्किल फॉर्मेट होता है. इस खेल में 5 दिनों तक बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बीच जंग देखने को मिलती है. टेस्ट क्रिकेट में दुनियाभर के खिलाड़ियों ने अपना नाम कमाया है और बड़े-बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. चलिए इस ऑर्टिकल में टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे तेज शतक लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों के बारे में जानते हैं. हालांकि इसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम शामिल नहीं है.
टेस्ट में भारत के लिए सबसे तेज शतक लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज
मोहम्मद अजहरुद्दीन
टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (MohammadAzharuddin) के नाम है. अजहर का ये रिकॉर्ड अब तक कोई भारतीय खिलाड़ी तोड़ नहीं पाया है. उन्होंने साल 1996 में साउथअफ्रीका के खिलाफ कोलकाता में सिर्फ 74 गेंदों में टेस्ट में शतक जड़ दिया था.
वीरेंद्रसहवाग
टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं. सहवाग ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले में ग्रोसआईलेट के मैदान पर सिर्फ 78 गेंदों में शतक जड़ने का कारनामा किया था.
शिखर धवन
पूर्व भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं.धवन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2013 में सिर्फ 85 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था.
कपिल देव और हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और कपिल देव (Kapil Dev) इस मामले में संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर हैं. कपिल ने साल 1982 में इंग्लैंड के खिलाफ 86 गेंदों में शतक जड़ा था. वहीं हार्दिक ने श्रीलंका के खिलाफ साल 2017 में 86 गेंदों में शतक पूरा किया था.
वीरेंद्र सहवाग और शिखर धवन
वीरेंद्र सहवाग और शिखर धवन इस लिस्ट में संयुक्त रूप से पांचवे नंबर पर हैं. सहवाग ने साल 2010 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच में 87 गेंद पर शतक जड़ा था. वहीं धवन ने साल 2018 मेंअफगानिस्तान के खिलाफ 87 गेंदों में शतक पूरा किया था.
यह भी पढ़ें: Babar Azam को अब एशिया कप के लिए पाकिस्तान टीम में मौका मिलना मुश्किल, WI vs PAK के दूसरे वनडे में जीरो पर हुए आउट
यह भी पढ़ें: AUS vs SA: नहीं देखा होगा कभी ऐसा कैच, एक हाथ में 2 कैन की बोतल और एक हाथ से लपक लिया Catch, देखें वीडियो