ये हैं सेना देशों में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक ठोकने वाले 10 भारतीय खिलाड़ी, दिग्गजों की लिस्ट में केएल-पंत भी शामिल

केएल राहुल के अब सेना देशों में सात शतक हो गए हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में सेंचुरी जड़ी दी. आइए जानें सेना देशों में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने वाले 10 भारतीय खिलाड़ी कौन-कौन से हैं.

केएल राहुल के अब सेना देशों में सात शतक हो गए हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में सेंचुरी जड़ी दी. आइए जानें सेना देशों में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने वाले 10 भारतीय खिलाड़ी कौन-कौन से हैं.

author-image
Raj Kiran
New Update
These are the 10 Indian players who has most test centuries in the sena countries

ये हैं सेना देशों में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक ठोकने वाले 10 भारतीय खिलाड़ी, दिग्गजों की लिस्ट में केएल-पंत भी शामिल Photograph: (X)

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दौरान केएल राहुल ने भारत की तरफ से शतक ठोका. लॉर्ड्स में उनका ये दूसरा सैंकड़ा है. इसके अलावा सेना देशों में राहुल के नाम अब सात सेंचुरी हो चुकी है.

Advertisment

इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका व न्यूजीलैंड को मिलाकर सेना देशों में सबसे ज्यादा टेस्ट सेंचुरी लगाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में अब केएल पांचवे नंबर पर पहुंच गए हैं. इस लिस्ट में पहले नंबर पर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर मौजूद हैं. आइए देखें टॉप-10 में कौन-कौन प्लेयर्स शामिल हैं.

केएल राहुल पांचवे नंबर पर पहुंचे

केएल राहुल सेना देशों में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले भारत के पांचवे खिलाड़ी बन गए हैं. 33 वर्षीय बल्लेबाज के बल्ले से इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट की पहली पारी में शतक आया. जब दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 176 गेंदों पर अपना सैंकड़ा पूरा किया.

उन्होंने 177 बॉल पर 100 रनों की पारी में 13 चौके लगाए. इससे पहले राहुल ने हेडिंग्ले टेस्ट में भी शतकीय पारी खेलकर धमाल मचा दिया था. जब पहले टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 137 रन जड़ दिए थे.

ये भी पढ़ें: 'यह कोई नई बात नहीं है', जैक क्राउली के साथ हुए विवाद पर केएल राहुल ने दिया ये बयान

लिस्ट में ऋषभ पंत भी शामिल

टॉप-10 में ऋषभ पंत का भी नाम मौजूद है. भारत के विकेटकीपर बैटर के नाम सेना देशों में 6 टेस्ट शतक है. वह सातवें नंबर पर मौजूद हैं. 27 वर्षीय खिलाड़ी ने इंग्लैंड सीरीज के दौरान दो सैंकड़े जड़े. ये दोनों शतक पहले टेस्ट की दोनों पारियों में आए थे. पहली पारी में पंत ने 118 व दूसरी पारी में 134 रन बनाए थे.

सचिन तेंदुलकर टॉप पर मौजूद

भारत के लिए सचिन तेंदुलकर ने सेना देशों में सबसे अधिक टेस्ट सेंचुरी लगाई है. क्रिकेट के भगवान ने 17 सेंचुरी लगाई. वह टॉप-10 में पहले पायदान पर मौजूद हैं. दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं. जिनके नाम 12 सेंचुरी है.

तीसरे नंबर पर राहुल द्रविड़ (10), चौथे नंबर पर सुनील गावस्कर (8), छठे नंबर पर मोहम्मद अजहरुद्दीन (6), आठवें नंबर पर सौरव गांगुली (5), नौवें नंबर पर वीवीएस लक्ष्मण (5) व 10वें नंबर पर चेतेश्वर पुजारा (5) काबिज हैं.

ये भी पढ़ें: 'वह अब भी टॉप पर हैं', जय शाह ने मिचेल स्टार्क की तारीफों के बांधे पुल, 100 टेस्ट खेलने की दी बधाई

eng vs ind Ind vs Eng 3rd test ind-vs-eng Rishabh Pant Most Centuries in Sena Countries kl rahul century kl-rahul
Advertisment