Year Ender 2021: इन बल्लेबाजों ने मचाया है धूम, ऑकड़े कर देंगे हैरान

टेस्ट क्रिकेट में साल 2021 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीन खिलाड़ी के बारे में बताएंगे. इस लिस्ट में एक खिलाड़ी इंग्लैंड का है. एक खिलाड़ी भारत का है, तो वहीं एक खिलाड़ी श्रीलंका का है.

author-image
Satyam Dubey
New Update
Test Cricket

Test Cricket ( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

साल 2021 अंतिम पड़ाव पर है. सभी लोग इस साल की उपलब्धियों को संजोकर नए साल यानी 2022 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जो कुछ ही घंटो में आने वाला है. क्रिकेट के लिहाज से भी साल 2021 सफलता से परिपूर्ण रहा. आज हम आपको टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में साल 2021 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीन खिलाड़ी के बारे में बताएंगे. इस लिस्ट में एक खिलाड़ी इंग्लैंड (England) का है. एक खिलाड़ी भारत (India) का है, तो वहीं एक खिलाड़ी श्रीलंका (Sri Lanka) का है. 

आपको बता दें कि साल 2021 में टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के कप्तान जो रुट (Joe Root) सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. दूसरे नंबर पर हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हैं. वहीं तीसरे नंबर पर श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने (Dimuth Karunaratne) हैं. आइये जानते हैं कि ये खिलाड़ी इस साल कितने मुकाबले खेले हैं. और कितने रन बनाए हैं. 

1 जो रुट (Joe Root): 

साल 2021 इंग्लैंड के कप्तान जो रूट के लिए शानदार रहा. जो रुट के बल्ले से 2021 में 13 मुकाबलों की 25 पारियों में 1708 रन निकले. रुट एक कैलेंडर ईयर सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए. इस साल रुट के बल्ले से 6 शतक निकला है. बल्ले के अलावा रुट ने गेंद से भी कमाल किया है. रुट ने 14 विकेट भी चटकाया है. 

यह भी पढ़ें: बीसीसीआई अध्यक्ष Sourav Ganguly को अस्पताल से मिली छुट्टी

2 रोहित शर्मा (Rohit Sharma): 

साल 2021 भारतीय टीम के वनडे कप्तान रोहित शर्मा के लिए भी अच्छा रहा. टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा रन टेस्ट में ही बनाए हैं. हिटमैन रोहित शर्मा के बल्ले से 2021 में 11 टेस्ट मैचों की 21 पारियों में 906 रन निकला है. इस दौरान उनका औसत 47.68 का रहा था. सर्वाधिक स्कोर की बात करें तो टेस्ट में रोहित का सर्वाधिक स्कोर 161 रन है. रोहित शर्मा ने टेस्ट में इस साल 2 शतक और 4 अर्धशतक भी जड़ा है.  

यह भी पढ़ें: IPL 2022 Update : बाप रे बाप..11 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव. अब आईपीएल का क्या होगा !

3 दिमुथ करुणारत्ने (Dimuth Karunaratne): 

साल 2021 श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने के लिए शानदार रहा. इस साल दिमुथ करुणारत्ने 7 टेस्ट मैच खेले हैं. 69.38 की औसत से करुणारत्ने के बल्ले से 902 रन निकला है. इस दौरान उन्होंने 4 शतक भी जड़ा है. 

Rohit Sharma joe-root England dimut karunaratne Year Ender 2021
Advertisment
Advertisment
Advertisment