साल 2021 अंतिम पड़ाव पर है. सभी लोग इस साल की उपलब्धियों को संजोकर नए साल यानी 2022 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जो कुछ ही घंटो में आने वाला है. क्रिकेट के लिहाज से भी साल 2021 सफलता से परिपूर्ण रहा. आज हम आपको बताएंगे कि टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में साल 2021 में किस बल्लेबाज ने दोहरा शतक जड़ा है. आइये जानते हैं. इसी तरह का प्रदर्शन इन खिलाड़ियों का रह गया तो उम्मीद है कि नए साल में भी इनके बल्ले से बड़ी दिख सकते हैं.
इस साल टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट बड़ी लंबी है. इस साल 7 बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगाए हैं. इस लिस्ट में श्रीलंका के करुणारत्ने, न्यूजीलैंड के केन विलिय़मसन, इंग्लैंड के कप्तान जो रुट के अलावा और भी कई खिलाड़ी हैं. जो इस लिस्ट में शामिल हैं. साल 2021 में जिस तरह का प्रदर्शन इन खिलाड़ियों ने किया है. उम्मीद है कि साल 2022 में भी ये खिलाड़ी इसी तरह का प्रदर्शन कर सकते हैं.
श्रीलंका के दिमुश करुणारत्ने ने 2021 में बांग्लादेश के खिलाफ 437 गेंदों का सामना करते हुए 244 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान उनके बल्ले से 26 चौके निकले थे.
यह भी पढ़ें: बीसीसीआई अध्यक्ष Sourav Ganguly को अस्पताल से मिली छुट्टी
साल 2021 में केन विलियमसन ने पाकिस्तान के खिलाफ 364 गेंदों का सामना करते हुए 238 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान उनके बल्ले से 28 चौके निकले थे.
यह भी पढ़ें: IPL 2022 : भारत को विश्व कप जिताने वाले कोच की भारी डिमांड, आईपीएल से जुड़ेंगे!
साल 2021 में इंग्लैंड के कप्तान जो रुट दो बार दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. रुट ने एक दोहरा शतक श्रीलंका के खिलाफ और एर दोहरा शतक भारत के खिलाफ लगाया है. श्रीलंका के खिलाफ रुट ने 228 रन जड़ा था. भारत के खिलाफ रुट ने 218 रनों की पारी खेली थी.