Deepak Hooda in IREvsIND : बीती रात आयरलैंड और भारत के बीच दूसरा T20 मुकाबला खेला गया. जिसमें भारतीय टीम ने आयरलैंड की टीम को 4 रन से मात दे दी. आयरलैंड टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को जबरदस्त टक्कर दी. अगर दीपक हुड्डा की वह शानदार पारी नहीं आई होती तो आयरलैंड यहां पर विजेता बन जाता. दीपक ने 104 रन बनाए और उसके लिए उन्होंने बस 57 गेंदे ली. जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 182 का रहा. इसके अलावा आपको बताते हैं कुछ खास रिकॉर्ड्स के बारे में जो कल के मैच में बने.
- T20Is में भारत के लिए किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी.
- संजू सैमसन ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर का पहला अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 77 रन की पारी खेली.
- दीपक हुड्डा ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक जड़ा. उन्होंने 104 रन की पारी खेली.
यह भी पढ़ें- IREvsIND : हार्दिक ने कर दिया कमाल बने नंबर वन कप्तान!
भारत के लिए टी20ई में शतक लगाने वाले खिलाड़ी:
रोहित शर्मा
केएल राहुल
सुरेश रैना/दीपक हुड्डा
यह भी पढ़ें- INDvsENG 2022 : इतिहास रचने से पहले टीम इंडिया के सामने हैं बड़े सवाल!
- भारतीय टीम ने हार्दिक पंड्या की कप्तानी पहली बार टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में क्लीन स्वीप किया.
- इस साल किसी विदेशी सरजमीं पर टी-20 सीरीज में क्लीन स्वीप करने वाले हार्दिक पंड्या भारत के पहले कप्तान हैं.
- T20I में पहले बल्लेबाजी करते हुए 220+ स्कोर करने वाली टीम के लिए जीत का सबसे कम अंतर:
1 रन डब्ल्यूआई बनाम इंड लॉडरहिल 2016
4 रन भारत बनाम आयरलैंड डबलिन 2022*
20 रन WI बनाम इंग्लैंड ब्रिजटाउन 2022