भारतीय क्रिकेट टीम के शानदार फील्डरों में शुमार रविंद्र जडेजा एक रिकार्ड के काफी नजदीक हैं. इस बात की पूरी संभावना है कि 22 अगस्त से वेस्टइंडीज के साथ होने वाले पहले टेस्ट मैच में वे इस रिकार्ड को तोड़ देंगे. अगर वे इसे ध्वस्त करते हैं तो भारत के ऐसे 10वें गेंदबाज बन जाएंगे. दूसरे टेस्ट मैच के लिए घोषित की गई टीम में जडेजा का नाम है.
यह भी पढ़ें ः न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन और श्रीलंकाई गेंदबाज जांच के घेरे में, जानें क्या है पूरा मामला
रविंद्र जडेजा गजब की फील्डिंग के लिए जाने जाते हैं, लेकिन अब वे फील्डिंग नहीं बल्कि गेंदबाजी में एक रिकार्ड बनाने जा रहे हैं. जडेजा अब तक 192 विकेट ले चुके हैं. 200 के आंकड़े तक पहुंचने के लिए उन्हें मात्र आठ विकेट की दरकार है. जैसे ही वे 200 का आंकड़ा पार करेंगे, ऐसा करने वाले भारत के 10वें गेंदबाज हो जाएंगे. मो शमी भी जडेजा का काफी तेजी से पीछा कर रहे हैं, वे अब तक 144 विकेट ले चुके हैं. इस सूची में अनिल कुंबले सबसे ऊपर हैं, उन्होंने 2008 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था, तब तक वे 619 विकेट ले चुके थे. उन्होंने लंबे समय बाद कपिल देव का रिकार्ड तोड़ा था.
भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में अनिल कुंबले पहले स्थान पर हैं, जबकि दूसरे नंबर पर कपिल देव हैं, सूची में तीसरी पायदान पर हरभजन सिंह हैं, उन्होंने 417 विकेट लिए हैं, चौथे नंबर पर 342 विकेट लेकर आर अश्विन हैं, वहीं 311 विकेट लेकर जहीर खान हैं पांचवे नंबर पर हैं. छठे स्थान पर ईशांत शर्मा हैं. उन्होंने 267 विकेट लिए हैं. इसके बाद सूची में 266 विकेट लेकर बिशन सिंह बेदी सातवें नंबर पर हैं. बीएस चंद्रशेखर ने 242 विकेट लिए हैं और वे आठवें पायदान पर हैं, नौवें नंबर पर जवागल श्रीनाथ हैं, जिन्होंने 236 विकेट लिए हैं. इसके बाद रविंद्र जडेजा का नाम आता है.
यह भी पढ़ें ः एक ही तस्वीर में देखिए सचिन का बचपन से लेकर संन्यास लेने तक का सफर
बड़ी बात यह भी है कि रविंद्र जडेजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में इस वक्त 794 अंकों के साथ पांचवे नंबर पर हैं. उनसे आगे दक्षिण अफ्रीका के रवाडा, इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन, दक्षिण अफ्रीका के फिलेंडर हैं.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रही मौजूदा सीरीज में कई रिकार्ड टूटे हैं. एक दिवसीय मैचों की सीरीज में कप्तान विराट कोहली से लेकर उप कप्तान रोहित शर्मा ने भी कई रिकार्ड तोड़े थे. अब टेस्ट क्रिकेट में भी खिलाड़ियों के निशाने पर कई कीर्तिमान हैं. दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट खेले जाएंगे, जिसका पहला मुकाबला 22 अगस्त से होना है.