IND vs SL 2022 : भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए जा रही है. जिसमें शुरु के दो मैचों में भारत ने श्रीलंका को शानदार तरीके से हराया. दोनो मैच के बाद अगर हम भुवनेश्वर कुमार के खेल की बात करें तो उन्होंने शानदार खेल दिखाया है और भारत के लिए T20 वर्ल्ड कप के लिए दावेदारी पेश की है. दक्षिण अफ्रीका सीरीज में कुमार का प्रदर्शन कुछ ज्यादा ठीक नहीं रहा था, जिसकी वजह से उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था. लेकिन वेस्टइंडीज के साथ हुई घरेलू सीरीज में उन्होंने जबरदस्त वापसी की. टीम में ना ही बुमराह थे और ना ही और कोई तेज गेंदबाज लेकिन भुवनेश्वर कुमार ने उसकी कमी महसूस नहीं होने दी.
यह भी पढ़ें - IPL 2022 : क्रिकेटर से बस ड्राइवर बने धोनी, फैंस हो रहे हैरान
भुवनेश्वर कुमार के जबरदस्त खेल से भारत की T20 वर्ल्ड कप की तैयारियां भी ठीक लग रही हैं. और भुवनेश्वर कुमार रोहित शर्मा का एक अहम हथियार T20 वर्ल्ड कप में साबित हो सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया जाने वाले भारतीय टीम में भुवनेश्वर कुमार भी होंगे. भुवनेश्वर कुमार की करियर की बात करें तो उन्होंने 59 T20 मैच खेले हैं जिसमें 58 विकेट अपने नाम किए हैं. वही 121 ODI में 141 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. उम्मीद करते हैं कि भारत की तरफ से T20 वर्ल्ड कप में भुवनेश्वर कुमार अहम हथियार साबित होंगे.