INDvsWI T20 Special 11 : इन प्लेयर्स पर आप लगा सकते हैं दांव!

अब T20 सीरीज आने वाली है जिसमें रोहित शर्मा की वापसी हुई है और कप्तानी की जिम्मेदारी इन्हीं के हाथों में जा चुकी है. आपको बताते हैं आज के मैच में Dream11 Prediction क्या हो सकती है. 

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
this is dream 11 team prediction india vs west indies 2022

this is dream 11 team prediction india vs west indies 2022( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

INDvsWI T20 : भारतीय टीम ने जिस तरीके से वेस्टइंडीज की टीम को वन डे में हर मुकाबले में मात दी वैसे ही T20 में भी भारत कमाल करने को तैयार है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ऐसी रणनीति पर काम किया है अगर वह काम हो गया तो भारत की जीत पक्की है. वनडे सीरीज में रोहित शर्मा को आराम दिया गया था जिसके चलते शिखर धवन (Shikhar Dhawan) कप्तान बने थे. शिखर धवन ने ना सिर्फ बल्लेबाजी बखूबी की बल्कि कप्तानी की जिम्मेदारी भी अच्छे से निभाई और टीम इंडिया को तीनों ही मैचों में जीत दिलवाने में अहम योगदान दिया. अब T20 सीरीज आने वाली है जिसमें रोहित शर्मा की वापसी हुई है और कप्तानी की जिम्मेदारी इन्हीं के हाथों में जा चुकी है. आपको बताते हैं आज के मैच में Dream11 Prediction क्या हो सकती है. 

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच में ये हो सकती है भारत की Playing XI!

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.  

ड्रीम 11 प्रेडिक्शन, फैंटेसी टिप्स ड्रीम 11 प्रेडिक्शन

1 रोहित शर्मा 2 ब्रैंडन किंग, 3 सूर्यकुमार यादव, 4 हार्दिक पांड्या, 5 शिमरोन हेटमायर, 6 दिनेश कार्तिक, 7 अक्षर पटेल, 8 रोमारियो शेफर्ड, 9 भुवनेश्वर कुमार, 10 ओडियन स्मिथ, 11 अवेश खान।

कप्तान: रोहित शर्मा

उप-कप्तान: निकोलस पूरन

विकेटकीपर: दिनेश कार्तिक

टी 20 के लिए 1 टीम भारत की टीम:  रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, केएल राहुल (उपलब्ध नहीं), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन , रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह

वेस्टइंडीज: निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमैन पॉवेल (उप कप्तान), शमर ब्रूक्स, डोमिनिक ड्रेक्स, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, ओबेद मैककॉय, कीमो पॉल, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, डेवोन थॉमस, हेडन वॉल्श जूनियर.

भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का शेड्यूल

29 जुलाई: रात 8 बजे - पहला टी20 मैच (त्रिनिदाद)

1 अगस्त: रात 8 बजे - दूसरा टी20 मैच (सेंट कीट्स)

2 अगस्त: रात 8 बजे - तीसरा टी20 मैच (सेंट कीट्स)

6 अगस्त: रात 8 बजे - चौथा टी20 मैच (फ्लोरिडा)

7 अगस्त: रात 8 बजे - पांचवां टी20 मैच (फ्लोरिडा)

ind vs IND vs WI T20 Series ind vs wi series ind vs wi 3rd odi ind vs wi india vs west indies series ind vs wi 1st odi Suryakumar Yadav in IND vs WI ODI IND vs WI live streaming on mobile dd sports ind vs wi 2nd odi ind vs wi ind vs wi 2nd odi live score
Advertisment
Advertisment
Advertisment