IND vs AUS 1st ODI Match : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद आज से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. पहला मुकाबला मुंबई के वानखेडे़ मैदान पर होगा. अब रोहित शर्मा चाहेंगे कि टेस्ट मैचों के जैसे ही यह सीरीज अपने नाम की जाए. हालांकि आखिरी दो टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को जीत से दूर रखा था. तीसरा मुकाबला जहां ऑस्ट्रेलिया अपने नाम करने में सफल रही थी वहीं चौथे मुकाबले को ड्रॉ करा दिया गया था. ऐसे में रोहित शर्मा को ध्यान रखना होगा कि टेस्ट मैच वाली गलती वनडे सीरीज में ना हो पाए. क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की टीम हमेशा से पलटवार के लिए जानी जाती है. आज के मैच में क्या प्लेइंग 11 हो सकती है, इसके बारे में आपको बताते हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: आईपीएल 2023 के लिए SRH ने लॉन्च की नई जर्सी, क्रिएटिव मूड में नजर आए मयंक, उमरान और वाशिंगटन
भारत की संभावित प्लेइंग 11
शुभमन गिल, केएल राहुल, विराट कोहली, ईशान किशन (WK), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11
ट्रैविस हेड, डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मारनस लाबुस्चगने, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (डब्ल्यू), एडम ज़म्पा, सीन एबॉट, एश्टन एगर.
वनडे के लिए भारतीय टीम :
रोहित शर्मा (c), इशान किशन, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, केएल राहुल, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, शुभमन गिल, वाशिंगटन सुंदर, जयदेव उनादकट ,सूर्यकुमार यादव.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: यूं ही नहीं दिल्ली कैपिटल्स ने सौंपी डेविड वार्नर को जिम्मेदारी, कप्तानी आंकड़े देख हो जाएंगे हैरान
वनडे के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम :
स्टीव स्मिथ (c), डेविड वार्नर, सीन एबॉट, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, एश्टन एगर, जोश इंगलिस, मारनस लाबुस्चगने, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल स्टार्क, नाथन एलिस, मार्कस स्टोइनिस, एडम ज़म्पा.