INDvSA 2022 : ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद अब भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के साथ तीन टी-20 मुकाबले आज से खेलने जा रही है. इस सीरीज में अगर भारत ऑस्ट्रेलिया के जैसे साउथ अफ्रीका को हरा देता है तो एक बहुत बड़ा इतिहास भारतीय टीम रच देगी. इतिहास ये है कि भारतीय टीम अभी तक अपने घर पर साउथ अफ्रीका को टी20 सीरीज में नहीं हरा पाई है. यानी अफ्रीकन टीम भारत में अजय बढ़त बनाई हुई है. ऐसे में रोहित शर्मा के पास कप्तान के तौर पर अच्छा मौका है कि साउथ अफ्रीका की टीम को हराकर ऐसे पहले कप्तान बन जाए जिन्होंने घरेलू सीरीज टी20 में जीत दर्ज की है. जिस तरीके से ऑस्ट्रेलिया को हराया था उसको देखकर यही लगता है कि भारतीय टीम अच्छी लय में है. आपको बताते हैं कि आज के मुकाबले में कप्तान रोहित किन 11 खिलाड़ियों को मैदान पर उतार सकते हैं.
भारत की प्लेइंग 11
1 रोहित शर्मा, 2 केएल राहुल 3 विराट कोहली, 4 सूर्यकुमार यादव, 5 दीपक हुड्डा / ऋषभ पंत 6 दिनेश कार्तिक / दीपक हुड्डा, 7 अक्षर पटेल, 8 दीपक चाहर, 9 अर्शदीप सिंह, 10 जसप्रीत बुमराह, 11 युजवेंद्र चहल
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11
दक्षिण अफ्रीका: 1 क्विंटन डी कॉक, 2 रीजा हेंड्रिक्स, 3 टेम्बा बावुमा, 4 एडेन मार्कराम, 5 डेविड मिलर, 6 हेनरिक क्लासेन, 7 ड्वेन प्रिटोरियस, 8 केशव महाराज, 9 कैगिसो रबाडा, 10 एनरिक नॉर्टजे, 11 मार्को जेन्सन.
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी (उमरान मलिक स्टैंडबाय के रूप में), हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह.
दक्षिण अफ्रीका टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन (wk), केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, रिले रोसौव, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, ब्योर्न फोर्टुइन, मार्को जानसेन, एंडिले फेहलुकवेओ.