IND vs SL : भारत और श्रीलंका के बीच कल सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाना है. टीम इंडिया पिछले 2 मुकाबलों को जीतकर सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुकी है. ऐसे में भारतीय टीम जीत के साथ क्लीन स्वीप करना चाहेगी. भारत की बात करें तो दोनों ही मुकाबले टीम के लिए शानदार रहे. हालांकि दूसरे मुकाबले में श्रीलंका की तरफ से अच्छी गेंदबाजी की गई, लेकिन केएल राहुल की पारी ने टीम को जीत दिला दी. अब जब भारत सीरीज जीत चुका है तो रोहित शर्मा आखिरी मुकाबले में दूसरे प्लेयर्स को प्लेइंग 11 में मौका दे सकते हैं. टीम चाहेगी कि 50 ओवर के विश्व कप से पहले टीम अपने साथ कई इन-फॉर्म खिलाड़ी जोड़ ले. इसमें खासतौर पर तेज गेंदबाज पर नजर रहेगी. ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव हमें टीम के साथ खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
विश्व कप से पहले टीम के लिए ये सीरीज काफी अहम मानी जा रही थी. टीम ने जिस तरह से श्रीलंका को हराया है उससे एक बात तो साफ है कि टीम सही रास्ते पर जा रही है. बस टीम को चोटों से दूर रहना होगा. अगर बड़े खिलाड़ी फिट रहते हैं तो विश्व कप 2011 के बाद से भारत एक बार फिर अपने नाम कर सकता है.
IND vs SL 3rd ODI Playing 11
- रोहित शर्मा
- ईशान किशन
- विराट कोहली
- सूर्यकुमार यादव
- केएल राहुल
- हार्दिक पांड्या
- अक्षर पटेल
- अर्शदीप सिंह
- मोहम्मद सिराज
- युजवेंद्र चहल
- उमरान मलिक
भारत की टीम
रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (w), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, सूर्यकुमार यादव, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, इशान किशन , अर्शदीप सिंह.
श्रीलंका की टीम
पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (डब्ल्यू), अविष्का फर्नांडो, धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), वानिन्दु हसरंगा, चमका करुणारत्ने, दुनिथ वेल्लालगे, कसुन राजिथा, दिलशान मदुशंका, महेश थीक्षणा, लाहिरू कुमारा, एशेन बंडारा, नुवानिडु फर्नांडो, प्रमोद मदुशन, जेफरी वांडरसे, सदीरा समरविक्रमा.