Advertisment

INDvsENG T20 2022 : आज ये प्लेयर्स आपकी लगा सकते हैं लॉटरी!

INDvsENG T20 2022 : आज आपको बताते हैं कि आज के मैच में वो कौन से 11 खिलाड़ी हो सकते हैं जो आपकी लॉटरी लगवा देंगे. यानी आज की Dream 11 Team आपको बताते हैं.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
this is india vs england t20 dream 11 team

this is india vs england t20 dream 11 team ( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

INDvsENG T20 2022 : भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी टेस्ट मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है. रोहित शर्मा के बाहर होने के बाद जसप्रीत बुमराह को इस मैच में कप्तान बनाया गया था. जैसा आप जानते हैं कि भारत इस सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा था, एक मैच जीतते या फिर ड्रा कराते ही भारत 2007 के बाद इंग्लैंड को इंग्लैंड में ही मात दे देता. टेस्ट मैच के बाद भारत को 3 टी20 और 3 ही वन डे मैचों की सीरीज खेलनी है. जोकि आज से शुरू हो रही है. इसके लिए बोर्ड ने टीम का सेलेक्शन पहले ही कर दिया था. पहले टी20 और बाकि के दोनों टी20 टीम में बहुत अंतर है.  जैसे ऋतुराज, संजू, और अर्शदीप सिंह को सिर्फ पहले टी20 मैच में मौका दिया गया है. दूसरे और तीसरे मैच से बाहर रखा गया है. आज आपको बताते हैं कि आज के मैच में वो कौन से 11 खिलाड़ी हो सकते हैं जो आपकी लॉटरी लगवा देंगे. यानी आज की Dream 11 Team आपको बताते हैं.

1st टी20 Playing 11 : 

भारत : 1 रोहित शर्मा (कप्तान), 2 ईशान किशन, 3 संजू सैमसन, 4 सूर्यकुमार यादव, 5 हार्दिक पांड्या, 6 दीपक हुड्डा, 7 दिनेश कार्तिक, 8 भुवनेश्वर कुमार, 9 हर्षल पटेल, 10 युजवेंद्र चहल, 11 रवि बिश्नोई/आवेश खान.

इंग्लैंड : 1 जोस बटलर (कप्तान), 2 जेसन रॉय, 3 डेविड मालन, 4 लियाम लिविंगस्टोन, 5 मोईन अली, 6 सैम कुरेन, 7 क्रिस जॉर्डन, 8 डेविड विली, 9 रीस टॉपली, 10 टायमल मिल्स, 11 मैथ्यू पार्किंसन.

Dream 11 Team : 

ड्रीम 11 टीम 1 : 1 रोहित शर्मा, 2 जोस बटलर, 3 जेसन रॉय, 4 ईशान किशन, 5 हार्दिक पांड्या, 6 लियाम लिविंगस्टोन, 7 क्रिस जॉर्डन, 8 भुवनेश्वर कुमार, 9 रीस टॉपली, 10 युजवेंद्र चहल, 11 डेविड विली। कप्तान: जोस बटलर, उप-कप्तान: हार्दिक पांड्या, विकेटकीपर: जोस बटलर.

ड्रीम 11 टीम 2 : 1 जोस बटलर, 2 रोहित शर्मा, 3 संजू सैमसन, 4 दीपक हुड्डा, 5 सूर्यकुमार यादव, 6 मोईन अली, 7 दिनेश कार्तिक, 8 क्रिस जॉर्डन, 9 टाइमल मिल्स, 10 रवि बिश्नोई, 11 डेविड विली। कप्तान: रोहित शर्मा, उप-कप्तान: जोस बटलर, विकेटकीपर: दिनेश कार्तिक.

पहले टी20 के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.

दूसरे और तीसरे टी20 के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर) , ऋषभ पंत (wk), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, हर्षल पटेल, उमरान मलिक.

टी20 के लिए इंग्लैंड की टीम : जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, हैरी ब्रूक, सैम कुरेन, रिचर्ड ग्लीसन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मालन, टायमल मिल्स, मैथ्यू पार्किंसन, जेसन रॉय, फिल साल्ट, रीस टॉपली, डेविड विली.

ind-vs-eng IND vs ENG live ind vs eng live score IND vs ENG T20 IND vs ENG Updates IND vs ENG Dream XI Ind vs Eng Latest News ind vs eng edgbaston IND vs ENG News
Advertisment
Advertisment