INDvsWI T20 : आज आखिरी मुकाबले में भारत की ये हो सकती है प्लेइंग 11!

INDvsWI T20 : भारतीय टीम ने कल हुए चौथे मुकाबले में शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाते हुए वेस्टइंडीज की टीम को 59 रन से मात दे दी.

author-image
Shubham Upadhyay
एडिट
New Update
this is playing 11 for today last t20 match india vs west indies

this is playing 11 for today last t20 match india vs west indies( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

INDvsWI T20 : भारतीय टीम ने कल हुए चौथे मुकाबले में शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाते हुए वेस्टइंडीज की टीम को 59 रन से मात दे दी. और इसी के साथ सीरीज में अजय बढ़त बना ली है. टीम इंडिया इस समय 3-1 से आगे चल रही है. सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला आज खेला जाना है. रोहित शर्मा एंड कंपनी इस मुकाबले को जीत कर इस सीरीज का शानदार अंत करना चाहेगी. इससे पहले वनडे सीरीज में रोहित शर्मा को आराम दिया गया था जिसके चलते शिखर धवन (Shikhar Dhawan) कप्तान बने थे. शिखर धवन ने ना सिर्फ बल्लेबाजी बखूबी की बल्कि कप्तानी की जिम्मेदारी भी अच्छे से निभाई और टीम इंडिया को तीनों ही मैचों में जीत दिलवाने में अहम योगदान दिया. अब T20 सीरीज को भी भारत अपने नाम करने जा रहा है. भारतीय टीम 2-1 से इस सीरीज में आगे चल रही है. ऐसे में रोहित की सीरीज जीतने की आज ही मंशा होगी. आपको बताते हैं कि आज के मुकाबले में भारत की तरफ से कौन से खिलाड़ी खेलते हुए नजर आ सकते हैं. आज के मुकाबले में कई बदलाव टीम के अंदर देखने को मिल सकते हैं. तो चलिए बताते हैं आपको कि आज के मुकाबले में भारत की प्लेइंग 11 क्या हो सकती है. 

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच में ये हो सकती है भारत की Playing XI!

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, दीपक हुड्डा, संजू सैमसन, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई और अक्षर पटेल.

वेस्टइंडीज टीम: ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (सी), रोवमैन पॉवेल, शिमरोन हेटमायर, डेवोन थॉमस (डब्ल्यू), जेसन होल्डर, डोमिनिक ड्रेक्स, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ओबेद मैककॉय, ओडियन स्मिथ, कीमो पॉल, शमरह ब्रूक्स, रोमारियो शेफर्ड, हेडन वॉल्शो

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (c), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (w), हार्दिक पांड्या, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल, संजू सैमसन , अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, ईशान किशन

भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का शेड्यूल

29 जुलाई: रात 8 बजे - पहला टी20 मैच (त्रिनिदाद)

1 अगस्त: रात 8 बजे - दूसरा टी20 मैच (सेंट कीट्स)

2 अगस्त: रात 8 बजे - तीसरा टी20 मैच (सेंट कीट्स)

6 अगस्त: रात 8 बजे - चौथा टी20 मैच (फ्लोरिडा)

7 अगस्त: रात 8 बजे - पांचवां टी20 मैच (फ्लोरिडा)

India vs West Indies india vs west indies dream11 prediction india vs west indies dream11 prediction today match india vs west indies odi india vs west indies florida t20 matches
Advertisment
Advertisment
Advertisment