IND vs AUS 2nd Test : आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा. उम्मीद करते हैं जिस तरीके से पहला टेस्ट मैच अपने नाम किया है वैसा ही दूसरा मुकाबला जीतकर सीरीज में अजय बढ़त बना लेगा. वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो टीम पलटवार करने के लिए तैयार रहेगी. क्योंकि उसे भी पता है कि दिल्ली हार गए तो फिर सीरीज में वापसी करना नामुमकिन है. देखने वाली बात होती कि रोहित शर्मा आज किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरते हैं. हालांकि कोच राहुल द्रविड़ ईशान किशन की वापसी को लेकर सहमति जता चुके हैं. आपको बताते हैं आज के मैच की संभावित प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है.
भारत की बात करें तो रोहित शर्मा (C), केएल राहुल एक बार फिर से ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे. चेतेश्वर पुजारा का ये 100वां मुकाबला है. वहीं विराट कोहली, श्रेयस अय्यर टीम के बीच में संभालते हुए नजर आएंगे. आर अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज के कंधों पर फिर से गेंदबाजी की जिम्मेदारी रहेगी.
भारत की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (C), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, केएस भरत (WK), आर अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11
डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड/मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब/कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (WK), पैट कमिंस (C), स्कॉट बोलैंड/मिशेल स्टार्क, टॉड मर्फी, नाथन लियोन.
भारत की टीम
रोहित शर्मा (c), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (w), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव , उमेश यादव.
ऑस्ट्रेलिया की टीम
डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लेबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (डब्ल्यू), पैट कमिंस (सी), टॉड मर्फी, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड, कैमरन ग्रीन, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, मिशेल स्टार्क , एश्टन एगर, मैथ्यू कुह्नमैन, लांस मॉरिस.