INDvsAUS 2022 : टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 मैचों की सीरीज खेल रही है. सीरीज के दो मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम करने में सफलता पाई वहीं दूसरा मुकाबला भारत ने अपने नाम किया. आज सीरीज का आखिरी और तीसरा टी20 मैच होगा. ये मुकाबला हैदराबाद के मैदान पर खेला जाएगा. मैच शाम 7 बजे से शुरू हो जाएगा. मौसम की बात करें तो आज के मैच में बारिश की संभावना 30 फीसदी की है. जोकि राहत भरी खबर है. भारत की बात करें तो जसप्रीत बुमराह के आने से टीम की तेज गेंदबाजी मजबूत हुई है. साथ में रोहित शर्मा ने भी आखिरी मुकाबले को अपने दम पर भारत की झोली में डाला था. अब आपको बताते हैं कि आज के फाइनल मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया की क्या संभावित प्लेइंग 11 हमे देखने को मिल सकती है.
भारत की संभावित प्लेइंग 11: 1 रोहित शर्मा, 2 केएल राहुल, 3 विराट कोहली, 4 सूर्यकुमार यादव, 5 हार्दिक पांड्या, 6 दिनेश कार्तिक 7. ऋषभ पंत, 8 अक्षर पटेल, 9 हर्षल पटेल / दीपक चाहर, 10 जसप्रीत बुमराह, 11 युजवेंद्र चहल / आर अश्विन.
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11: 1 एरोन फिंच, 2 कैमरन ग्रीन, 3 स्टीव स्मिथ, 4 ग्लेन मैक्सवेल, 5 टिम डेविड, 6 जोश इंगलिस / सीन एबॉट, 7 मैथ्यू वेड, 8 पैट कमिंस, 9 डेनियल सैम्स / नाथन एलिस / केन रिचर्डसन, 10 एडम ज़म्पा , 11 जोश हेज़लवुड.
दोनों देशों की टीमें-
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल , अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह.
ऑस्ट्रेलिया: एरोन फिंच (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, पैट कमिंस (वीसी), टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, डेनियल सैम्स, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, एडम ज़म्पा.