Advertisment

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में ये हो सकती है इंग्‍लैंड की टीम, जानिए डिटेल

कोरोना वायरस से बंद हुए क्रिकेट की एक बार फिर से वापसी होने जा रही है. अब बस गिनती के ही दिन बचे हैं, ऐसे में मैच में कौन कौन खिलाड़ी खेलेंगे, इसको लेकर भी चर्चा शुरू हो गई है.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
cricket logo

प्रतीकात्‍मक फोटो ( Photo Credit : फाइल फोटो )

Advertisment

कोरोना वायरस से बंद हुए क्रिकेट की एक बार फिर से वापसी होने जा रही है. अब बस गिनती के ही दिन बचे हैं, ऐसे में मैच में कौन कौन खिलाड़ी खेलेंगे, इसको लेकर भी चर्चा शुरू हो गई है. इंग्‍लैंड की टीम इस मैच को काफी गंभीरता से ले रही है, क्‍योंकि यह कोरोना के बाद पहला मैच होगा और इसमें ऑलराउंडर बेन स्‍टोक्‍स टीम की कप्‍तानी करते हुए नजर आएंगे. इंग्लैंड के सीनियर तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्राड को वेस्टइंडीज के खिलाफ बुधवार से शुरू होने वाले पहले टेस्ट क्रिकेट मैच की अंतिम एकादश में जगह मिलने की संभावना नहीं है. इंग्लैंड का टीम प्रबंधन तेज गेंदबाजी के अगुआ जेम्स एंडरसन के साथ जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड को अंतिम एकादश में रखने पर गंभीरता से विचार कर रहा है. ‘द गार्डियन’ की रिपोर्ट के अनुसार ब्राड को आठ साल में पहली बार घरेलू टेस्ट मैच से बाहर होना पड़ सकता है, क्योंकि इंग्लैंड जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड की तेज गेंदबाजी की जोड़ी को जल्द से जल्द मौका देने पर गंभीरता से विचार कर रहा है. 

यह भी पढ़ें ः सचिन तेंदुलकर का 100 शतकों का रिकार्ड कौन तोड़ेगा, क्‍लिक कर जानिए नाम

मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर दोनों चोटों से परेशान थे लेकिन अब वे फिट हैं. इंग्लैंड के दक्षिण अफ्रीकी दौरे के दौरान चोटिल होने वाले मार्क वुड अब खेलने के लिए तैयार है. टीम में ऑफ स्पिनर डोमिनिक बेस के रूप में केवल एक स्पिनर है और ऐसे में ब्राड को अंतिम एकादश से बाहर रखा जा सकता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि बुधवार से शुरू होने वाले मैच के लिये चुनी गयी (तेरह सदस्यीय) टीम में कोई अतिरिक्त बल्लेबाज नहीं है और एक स्पिनर डॉम बेस है, ऐसे में मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड और कार्यवाहक कप्तान बेन स्टोक्स को केवल तेज गेंदबाजी आक्रमण के बारे में ही सोचना होगा.

यह भी पढ़ें ः कोरोना काल के बाद आठ जुलाई से होगा पहला इंटरनेशनल टेस्‍ट, जानिए सारी डिटेल

यहां तक कि इंग्लैंड की टीम के बीच आपस में खेले गये अभ्यास मैच में अच्छा प्रदर्शन करने वाले क्रिस वोक्स को भी एजिस बॉउल में मौका मिलने की संभावना नहीं है. ब्राड को आखिरी बार 2012 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ही घरेलू टेस्ट में विश्राम दिया गया था. उन्होंने अब तक 485 टेस्ट विकेट लिए हैं और इंग्लैंड की तरफ से एंडरसन के बाद सर्वाधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं. इंग्लैंड के मुख्य कोच सिल्वरवुड और कार्यवाहक कप्तान बेन स्टोक्स हालांकि वुड को प्राथमिकता दे सकते हैं जो 90 मील प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं. इंग्लैंड को वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के खिलाफ लगातार छह टेस्ट मैच खेलने हैं और ऐसे में तेज गेंदबाजों को तरोताजा बनाए रखने के लिए वह रोटेशन की नीति अपना सकता है.

यह भी पढ़ें ः आज खेल रहे होते सौरव गांगुली तो T20 क्रिकेट कैसे खेलते, जानिए क्‍या बोले

इंग्लैंड की 13 सदस्यीय टीम : बेन स्टोक्स (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, डोमिनिक बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), जॉक क्रॉली, जो डेनली, ओली पोप, डोम सिबली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड

Source :

corona-virus England vs West Indies
Advertisment
Advertisment