दो साल बाद शतक लगाने पर भावुक हो गया था टीम इंडिया का यह खिलाड़ी

टेस्‍ट क्रिकेट हो या एक दिवसीय मैच, शतक लगाना किसी भी खिलाड़ी के लिए यह महत्‍वपूर्ण होता है. अगर शतक दो साल बाद बने तो इसका महत्‍व और भी बढ़ ही जाता है.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
दो साल बाद शतक लगाने पर भावुक हो गया था टीम इंडिया का यह खिलाड़ी

कप्‍तान विराट कोहली के साथ अजिंक्‍य रहाणे फाइल फोटो

Advertisment

टेस्‍ट क्रिकेट हो या एक दिवसीय मैच, शतक लगाना किसी भी खिलाड़ी के लिए यह महत्‍वपूर्ण होता है. अगर शतक दो साल बाद बने तो इसका महत्‍व और भी बढ़ ही जाता है. अजिंक्‍य रहाणे ने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ पहले मैच में शानदार शतक लगाया था. इसके बाद वे भावुक हो गए थे. यह बात खुद अजिंक्‍य ने कही. 

यह भी पढ़ें ः IND VS WI : रोहित शर्मा और ऋषभ पंत को लेकर गौतम गंभीर ने कही यह बड़ी बात

भारतीय क्रिकेट टीम के उप-कप्तान अजिंक्य राहणे ने खुलासा किया कि वेस्टइंडीज के खिलाफ एंटिगा में हुए पहले टेस्ट मैच में शतक लगाने के बाद वह भावुक हो गए थे. टेस्ट क्रिकेट में रहाणे दो साल बाद शतक लगाने में कामयाब हुए. उन्होंने पहली पारी में 81 और दूसरी पारी में 102 रन की कमाल की पारी खेली.

यह भी पढ़ें ः क्रिकेट के मैदान से दूर गोल्‍फ की स्‍टिक के साथ दिखे महेंद्र सिंह धोनी, यह खिलाड़ी भी रहा साथ में

रहाणे ने यहां सबीना पार्क मैदान पर होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वह थोड़ा भावुक क्षण था. मैं समझता हूं कि 10वां शतक विशेष था. मैं किसी तरह के सेलिब्रेशन के बारे में नहीं सोच रहा था, वो अपने-आप मेरे अंदर से निकला. मुझे 10वां शतक बनाने में दो साल का समय लग गया" रहाणे ने कहा, "जैसा कि मैंने कहा कि मेरे लिए प्रक्रिया बहुत मायने रखती है. हर सीरीज से पहले तैयारी जरूरी है. मैं दो साल के दौरान यही कर रहा था और इसलिए मेरे लिए यह शतक बहुत महत्वपूर्ण था." पहली पारी में जब रहाणे बल्लेबाजी करने आए तब भारतीय टीम का स्कोर 25/3 था और दूसरे में उसे बढ़त बनाने की जरूरत थी.

यह भी पढ़ें ः 300 विकेट और 6000 रन बनाने का दुर्लभ रिकार्ड, फिर भी भारतीय क्रिकेट टीम में नहीं मिल रही जगह, जानें कौन है वह खिलाड़ी

रहाणे ने कहा, "हम दबाव में थे (पहली पारी में). मुझे लगा कि वेस्टइंडीज ने उस दिन पूरे सत्र में अच्छी गेंदबाजी की. वहां मेरे पास अपनी टीम के लिए कुछ खास करने का मौका था. मुझे लगता है कि उस स्थिति के कारण मैं अपने बारे में नहीं सोच रहा था, क्योंकि उस साझेदारी को बनाना बहुत महत्वपूर्ण था. एक खिलाड़ी को रुकना पड़ेगा और बल्लेबाजी करनी पड़ेगी, हम इस चीज को जानते थे."
उन्होंने कहा, "मुझे लगा कि वह पारी मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से भी कुछ खास थी क्योंकि हम जानते थे कि हम उस समय एक मुश्किल स्थिति में थे और खुशी है कि हमने अच्छा प्रदर्शन किया और दमदार वापसी करने में कामयाब रहे."

Source : आईएएनएस

Indian Cricket team Ind Vs Windies Ind Vs Wi Recap Ajinkya Madhukar Rahane
Advertisment
Advertisment
Advertisment