Advertisment

England Team का सबसे युवा टेस्ट क्रिकेटर बनेगा ये खिलाड़ी

युवा लेग स्पिनर रेहान अहमद इंग्लैंड के सबसे युवा टेस्ट क्रिकेटर बनने जा रहे हैं जब वह पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के आखिरी टेस्ट में अपना पदार्पण करेंगे. लीस्टरशायर के खिलाड़ी रेहान शनिवार को शुरू होने वाले तीसरे और आखिरी टेस्ट में जब पदार्पण करेंगे तो उनकी उम्र 18 वर्ष और 126 दिन होगी. वह ब्रायन क्लोज का रिकॉर्ड तोड़ेंगे जिन्होंने जुलाई 1949 में न्यूजीलैंड के खिलाफ जब अपना पदार्पण किया था तब वह 18 वर्ष और 149 दिन के थे.

author-image
IANS
New Update
England Team

(source : IANS)( Photo Credit : Twitter )

युवा लेग स्पिनर रेहान अहमद इंग्लैंड के सबसे युवा टेस्ट क्रिकेटर बनने जा रहे हैं जब वह पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के आखिरी टेस्ट में अपना पदार्पण करेंगे. लीस्टरशायर के खिलाड़ी रेहान शनिवार को शुरू होने वाले तीसरे और आखिरी टेस्ट में जब पदार्पण करेंगे तो उनकी उम्र 18 वर्ष और 126 दिन होगी. वह ब्रायन क्लोज का रिकॉर्ड तोड़ेंगे जिन्होंने जुलाई 1949 में न्यूजीलैंड के खिलाफ जब अपना पदार्पण किया था तब वह 18 वर्ष और 149 दिन के थे.

रेहान तीसरे और आखिरी टेस्ट के लिए किये गए दो परिवर्तनों में से एक हैं. रेहान और विकेटकीपर बेन फॉक्स एकादश में तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और ऑफ स्पिन आलराउंडर विल जैक्स की जगह आएंगे.

इस वर्ष के शुरू में रेहान ने अंडर-19 विश्व कप में चार मैचों में 12 विकेट लेकर इंग्लैंड के दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे. इंग्लैंड तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त बना चुका है और इस मैच में उसकी नजरें 3-0 की क्लीन स्वीप पर रहेंगी.

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment

Source : IANS

youngest Test cricketer england team This player
Advertisment
Advertisment