IND vs BAN 2nd ODI : न्यूजीलैंड दौरे के बाद भारतीय टीम इस समय बांग्लादेश के दौरे पर है. जहां पर तीन वनडे और दो टेस्ट की सीरीज खेलनी है. 7 दिसंबर के दिन सीरीज का पहला वनडे खेला गया. जिसमें बांग्लादेश ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया था. भारत ने 187 रनो का टारगेट बांग्लादेश के सामने रखा. और बांग्लादेश ने इसे 9 विकेट खोकर हासिल कर लिया. आज सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाना है. भारत को सीरीज में वापसी करने के लिए इस मुकाबले को जीतना जरूरी है.
आपको बताते चलें कि इस वनडे सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे बड़े खिलाड़ियों की वापसी हुई. जिन्हें t20 विश्व कप 2022 के बाद आराम दिया गया था. उम्मींद करते हैं पहले वनडे मुकाबले की गलती को टीम इंडिया आज नहीं करेगी. आपको बताते हैं कि आज होने वाले दूसरे मुकाबले में भारत और बांग्लादेश की प्लेइंग 11 क्या हो सकती है.
भारत की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद/अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, कुलदीप सेन
यह भी पढ़ें - IPL 2023 : हार्दिक की नजर दूसरी IPL टॉफी पर, मुंबई-चेन्नई को दे पाएंगे मात!
बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग 11
लिटन दास (कप्तान), अनामुल हक, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, एबादोत हुसैन
यह भी पढ़ें - IND vs BAN : टीम इंडिया की एक गलती पड़ सकती है भारी, वर्ल्ड कप से पहले सुधारनी होगी
भारत की टीम
रोहित शर्मा (c), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (w), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, इशान किशन, राहुल त्रिपाठी, रजत पाटीदार, कुलदीप सेन , शाहबाज़ अहमद
बांग्लादेश की टीम
नजमुल हुसैन शान्तो, लिटन दास (कप्तान), अनमुल हक, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, एबादोत हुसैन, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, यासिर अली, तस्कीन अहमद, नसूम अहमद, नुरुल हसन
HIGHLIGHTS
- आज भारत और बांग्लादेश का दूसरा वनडे
- रोहित, कोहली पर होगी नजर
- टीम इंडिया 0-1 से पीछे चल रही है