Advertisment

Kieron Pollard Retirement : तो इसलिए लिया पोलार्ड ने अचानक संन्यास, वजह आई सामने!

Kieron Pollard Retirement : अब सभी के मन में यह सवाल उठ रहा है कि आखिरकार पोलार्ड ने यह फैसला अचानक क्यों लिया, जबकि पोलार्ड के सामने T20 वर्ल्ड कप भी था

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
this the real reason kieron pollard retirement from cricket

this the real reason kieron pollard retirement from cricket( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

Kieron Pollard Retirement : वेस्टइंडीज का धाकड़ खिलाड़ी जिसका नाम है किरॉन पोलार्ड. इस खिलाड़ी ने कल देर शाम अपने 15 साल के लंबे इंटरनेशनल करियर से संन्यास ले लिया. पोलार्ड का यह फैसला अचानक आया जो कि सबको चौंका गया. अब सभी के मन में यह सवाल उठ रहा है कि आखिरकार पोलार्ड ने यह फैसला अचानक क्यों लिया, जबकि पोलार्ड के सामने T20 वर्ल्ड कप भी था और यह सभी जानते हैं कि पोलार्ड एक टी-20 के धाकड़ खिलाड़ी है.

दरअसल पोलार्ड ने सन्यास लेते हुए एक स्टेटमेंट जारी किया. जो कि उन्होंने सोशल मीडिया पर डाला. उसमें वह लिखते हैं कि, "काफी सोच-विचार के बाद मैंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर रहा हूं. 10 साल से वेस्टइंडीज टीम के साथ खेलना मेरा एक सपना था. ब्रायन लारा के साथ मैंने क्रिकेट खेला जिसे मैं कभी भुला नहीं सकता. क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में मैंने अपना योगदान दिया. अब मैं उन युवा खिलाड़ियों के लिए अपनी जगह छोड़ रहा हूं जो वेस्टइंडीज के नए चेहरे बन सकते हैं'

इससे साफ होता है कि धाकड़ खिलाड़ी पोलार्ड ने वेस्टइंडीज के भविष्य के लिए अपने संन्यास की घोषणा की. अगर करियर की बात करें तो पोलार्ड ने 123 वनडे मैच में 2706 रन बनाए हैं. जिसमें 55 विकेट भी अपने नाम किए. पोलार्ड आज T20 के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं. उन्होंने 101 T20 मैच में 135 के स्ट्राइक रेट से 1568 अपने नाम किए हैं.

ipl-2022 IPL Commentators ipl 2022 ipl auction IPL Hindi Commentators
Advertisment
Advertisment
Advertisment