Advertisment

पाकिस्तान को आईसीसी विश्व कप में इस तरह हर बार पीटता आ रहा है भारत

अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में दोनों टीमें कई बार भिड़ चुकी हैं. द्विपक्षीय सीरीज में भले ही पाकिस्तान ने अधिक जीत दर्ज की हों, लेकिन विश्व कप में वह अभी तक भारत को मात नहीं दे पाई है.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
पाकिस्तान को आईसीसी विश्व कप में इस तरह हर बार पीटता आ रहा है भारत

सांकेतिक चित्र

Advertisment

भारत और पाकिस्तान (India Pakistan) के बीच का कोई भी मुकाबला प्रशंसकों को रोमांच से भर देता है. ऐसे में अगर मामला वर्ल्ड कप (ICC World Cup 2019) से जुड़ा हो, तो रोमांच और जुनून समझा जा सकता है. हालांकि आतंकवाद (Terrorism) के मसले पर पिछले कई वर्षों से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज बंद है, लेकिन अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं (International Championship) में दोनों टीमें कई बार भिड़ चुकी हैं. द्विपक्षीय सीरीज (Bilateral Series) में भले ही पाकिस्तान ने अधिक जीत दर्ज की हों, लेकिन विश्व कप में वह अभी तक भारत को मात नहीं दे पाई है.

1992 से शुरू हुआ जीत का सिलसिला
दो बार के वर्ल्ड कप विजेता भारत ने अब तक विश्व कप में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान का छह बार सामना किया है और हर बार भारतीय टीम (Team India) को जोरदार सफलता मिली है. भारत ने 1983 और 2011 में विश्व कप (World Champion) जीता था, जबकि पाकिस्तान ने 1992 में यह खिताब जीता था. भारत और पाकिस्तान के बीच 1975, 1979, 1983, 1987 में कोई मुकाबला (Match) नहीं हुआ था. पहली बार दोनों टीमें 1992 में भिड़ी थीं और भारत ने अपने पड़ोसी के खिलाफ जीत का जो सिलसिला शुरू किया था, वह आज तक कायम है.

जानें Score CardPoints tableFixtureरोचक तथ्‍य और बहुत कुछ.

1992 सिडनी
इस संस्करण में पाकिस्तान ने दमदार प्रदर्शन करते हुए पहली बार खिताब (Pakistan Champion) अपने नाम किया, लेकिन उससे पहले भारत के खिलाफ उसे 43 रनों से हार झेलनी पड़ी थी. सिडनी (Sydney) में हुए मैच में टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और सचिन तेंदुलकर के नाबाद 54 रनों की मदद से सात विकेट के नुकसान पर 216 रन बनाए. जवाब में पाकिस्तान की टीम 173 रनों पर ही सिमट गई. पाकिस्तान की ओर से आमिर सोहेल ने 62 रन बनाए थे. भारत की ओर से कपिल देव (Kapil Dev), मनोज प्रभाकर और जवागल श्रीनाथ (JSrinath) ने दो-दो विकेट लिए थे. युवा तेंदुलकर को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया था.

1996 बेंगलुरू
इस बार भारत और पाकिस्तान की टीमें बेंगलुरू (Bengaluru) में टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल (World Cup Quarter Final) में भिड़ीं. इस बार भी भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और सलामी बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के 93 रनों की बदौलत 287 रन बनाए. पाकिस्तान ने बेहतरीन शुरुआत की, लेकिन अनिल कुंबले (Anil Kumble) (3 विकेट) और वेंकटेश प्रसाद (3 विकेट) की गेंदबाजी के आगे पूरी टीम 248 रनों पर पवेलियन लौट गई और 39 रनों से मुकाबला हार गई. सिद्धू 'मैन ऑफ द मैच' बने.

यह भी पढ़ेंः World Cup: एरॉन फिंच ने शतक लगा तोड़ा रिकी पॉन्टिंग का रिकॉर्ड, देखें आंकड़े

1999 मैनचेस्टर
भारत का प्रदर्शन इस संस्करण में भले ही निराशाजनक रहा हो, लेकिन पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ उसने एक बार फिर दमदार प्रदर्शन किया और 47 रनों से जीत दर्ज की. भारत ने टॉस (Toss) जीतकर पहले बल्लेबाजी की और छह विकट खोकर 227 रन बनाए. राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने टीम की ओर से सबसे अधिक 61 रन जड़े. जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम महज 180 रनों पर सिमट गई. पाकिस्तान की ओर से इंजमाम उल हक (Inzamam Ul Haq) ने 41 रन बनाए. 'मैन ऑफ द मैच' वेंकटेश प्रसाद ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट चटकाए.

2003 सेंचुरियन
सौरभ गांगुली (Saurav Ganguly) की कप्तानी में भारतीय टीम इस संस्करण में फाइनल तक पहुंची थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया (Australia) से हार गई थी. इस विश्व कप में भारत ने पाकिस्तान को भी छह विकेट से शिकस्त दी थी. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सईद अनवर (101) के शतक की बदौलत सात विकेट खोकर 273 रन बनाए. भारत ने पाकिस्तान के गेंदबाजों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए 45.4 ओवर में चार विकट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिए. 'मैन ऑफ द मैच' तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने 98 रनों की अहम पारी खेली.

यह भी पढ़ेंः सचिन तेंदुलकर की जुबानी जानें पाकिस्‍तान के खिलाफ उनकी बेहतरीन पारी

2007: दोनों के लिए खराब
यहां बताना जरूरी है कि 2007 में भी आईसीसी विश्व कप (ICC World Cup) खेला गया था, लेकिन भारत ग्रुप स्तर (Group Stage) से ही बाहर हो गया था और इस कारण दोनों टीमों के बीच कोई मुकाबला नहीं हो सका था. पाकिस्तानी टीम भी ग्रुप दौर से बाहर हो गई थी. यह वही विश्व कप था, जिसमें पाकिस्तानी कोच बॉव वूल्मर (Bob Woolmer) अपने होटल के कमरे में मृत पाए गए थे. वूल्मर के मौत के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो सका है.

2011: मोहाली
दूसरी बार विश्व कप का खिताब जीतने से पहले इस संस्करण के सेमीफाइनल (World Cup Semi Final) में भारत का सामना पाकिस्तान से हुआ, जहां मेजबान टीम ने 29 रनों से जीत दर्ज की. मोहाली में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट खोकर 260 रन बनाए. पाकिस्तान की टीम जवाब में 231 रनों पर ही ढेर हो गई. इस मुकाबले में भी तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 85 रनों की पारी खेली और 'मैन ऑफ द मैच' चुने गए.

यह भी पढ़ेंः IND Vs Pak: विश्‍व कप में पाकिस्‍तान के खिलाफ टॉस का बॉस रहा है भारत, इस बार कौन बनेगा

2015: एडिलेड
इस विश्व कप में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 76 रनों से एकतरफा (Thumping Victory) जीत दर्ज की थी. इस मुकाबले में भी भारत ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 'मैन ऑफ द मैच' (Man Of The Match) विराट कोहली (107) के शतक के दम पर सात विकेट खोकर 300 रन बनाए. पाकिस्तान की टीम जवाब में 224 रनों पर सिमट गई. इस मैच में भारत की ओर से मोहम्मद समी ने चार विकेट लिए थे.

2019: रविवार को मैच
मौजूदा विश्व कप (ICC World Cup 2019) की बात की जाए तो भारत ने अब तक तीन मुकाबले खेले हैं. उसे दो में जीत मिली है जबकि उसका एक मैच बारिश (Rain) के कारण रद्द हो गया था. भारतीय टीम पांच अंकों के साथ 10 टीमों की तालिका में तीसरे स्थान पर है, जबकि पाकिस्तान ने चार मैच खेले हैं और दो में हार तथा एक में जीत मिली है. उसका भी एक मैच रद्द हुआ है. यह टीम तीन अंकों के साथ आठवें स्थान पर है.

HIGHLIGHTS

  • 1992 वर्ल्ड कप से पाकिस्तान के खिलाफ शुरू हुआ था जीत का सिलसिला.
  • रविवार को मैनचेस्टर में सातवीं बार भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान.
  • हालांकि बारिश का खतरा मंडरा रहा है मैच पर.

Source : IANS

Team India pakistan defeated Old Trafford Icc World Cup 2019 World Cup Matches Manchestar
Advertisment
Advertisment
Advertisment