India vs Australia 1st Test Match in Nagpur Test: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. गुरुवार को पहले मैच के पहला दिन खेला गया. इस मैच में दोनों टीम की तरफ से तीन खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिला. भारत की तरफ से ने नागपुर टेस्ट में दो खिलाड़ियों का डेब्यू हुआ तो वहीं मेहमान टीम ने भी एक युवा खिलाड़ी को डेब्यू कराया. आइए जानते हैं इन तीनों युवा खिलाड़ी के बारे में.
1. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav): भारत के मिस्टर 360 डिग्री सूर्या ने नागपुर में खेले जा रहे मैच मे टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया. सूर्या को टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने टेस्ट कैप सौंपी. इस वक्त सूर्या काफी शानदार लय में हैं. हाल में खेले गए लिमिटेड ओवरों के क्रिकेट में उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी की है. सूर्यकुमार भारत के लिए अब तक 20 वनडे मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 433 रन निकले हैं. जबकि टी20 इंटरनेशनल में वह विश्व के नंबर वन बैटर हैं, तो वहीं उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 5549 रन बनाए हैं. उम्मीद है कि टेस्ट में भी वह धमाकेदार आगाज करेंगे.
2. केएस भरत (KS Bharat): टीम इंडिया युवा खिलाड़ी केएस भरत को ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिला है. ऋषभ पंत के कार एक्सीडेंट में गंभीर रूप से चोटिल होने पर उनका इस सीरीज में चयन किया गया. है. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट के 86 मैचों में 4707 रन बनाए हैं. उम्मीद है कि वह भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ी पारी खेल सकते हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: अश्विन का एक और कीर्तिमान, तोड़ दिया कुंबले का रिकॉर्ड
3. टॉड मर्फी (Todd Murphy): कंगारू टीम में भारत के खिलाफ टॉड मर्फी ने भी डेब्यू किया है. उनके नाम केएल राहुल के तौर पर पहला इंटरनेशनल विकेट भी हो गया है. भारतीय पारी के दौरान मर्फी ने 20 रन के निजी स्कोर पर केएल राहुल को पवेलियन भेजा. उन्होंने पहले दिन 7 ओवर की गेंदबाजी की 13 रन खर्च कर एक विकेट अपने नाम किया. ऑट्रेलियाई टीम 1988 के बाद पहली बार दो स्पिन गेंदबाज के साथ मैदान पर उतरी है. कंगारू टीम में चयन होने पर मर्फी काफी हैरान हुए थे. उन्होंन कहा कि ईमानदारी से कहूं तो इतनी जल्दी ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल होना थोड़ा हैरान करने वाला था. मैं काफी खुशकिस्मत रहा हूं कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रहा. इसलिए यह अच्छा था कि मैं जो कर रहा था उसे पहचाना गया और सेलेक्टर्स ने मुझे इस सीरीज के लिए टीम में चुना.