Advertisment

एशिया कप टीम में शामिल होने पर ये क्या बोल गए तिलक वर्मा, हो गया वायरल

Tilak Varma First Reaction After Selection In Asia Cup 2023 : एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया में चुने जाने के बाद तिलक वर्मा की खुशी का ठिकाना नहीं है. जानिए इस मौके पर उन्होंने क्या-क्या कहा...

author-image
Sonam Gupta
New Update
Tilak Varma First Reaction out After Selection In Asia Cup 2023

Tilak Varma First Reaction out After Selection In Asia Cup 2023( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Tilak Varma First Reaction After Selection In Asia Cup 2023 : बीसीसीआई ने एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम में युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को सरप्राइज एंट्री मिली है. इस खिलाड़ी ने अब तक इंटरनेशनल लेवल पर एक भी वनडे मैच नहीं खेला है, मगर अब वह एशिया कप स्क्वाड का हिस्सा हैं. मेगा इवेंट के लिए टीम में शामिल होने के बाद तिलक वर्मा का पहला रिएक्शन सामने आया है और उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा की जमकर तारीफ भी की है...

तिलक वर्मा की खुशी का नहीं ठिकाना

सोमवार को जब BCCI ने एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया, जिसमें Tilak Varma का नाम देखकर सभी हैरान रह गए. चूंकि, तिलक ने अब तक भारत के लिए 7 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें 138.09 की स्ट्राइक रेट से 174 रन बनाए हैं. उन्होंने वनडे में डेब्यू भी नहीं किया. हालांकि, उन्होंने 25 लिस्ट ए मैच खेले हैं, जिसमें 56.18 के औसत से 1236 रन बनाए हैं.

तिलक ने एशिया कप स्क्वाड में शामिल होने को लेकर कहा, "मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मैं एशिया कप के लिए टीम में चुना जाऊंगा. मैंने सोचा था कि टीम इंडिया के लिए वनडे और T20 में मुझे खेलने का मौका मिलेगा, मगर एशिया कप की टीम में चुना जाना मेरे लिए किसी सपने जैसा है. एक ही साल में मुझे टी-20 में डेब्यू करने का मौका मिला और कुछ ही समय बाद एशिया कप में जगह मिल गई."

ये भी पढ़ें : Asia Cup 2023 टीम में Tilak Varma की सरप्राइज एंट्री, संजू को भी मिला चांस, देखें 7 बड़ी बातें

Tilak Varma ने जमकर की रोहित की तारीफ

तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की. तिलक ने IPL 2023 में हिटमैन की कप्तानी में मुंबई इंडियंस के लिए अच्छा खेल दिखाया था. उनके आईपीएल प्रदर्शन के आधार पर ही इंटरनेशनल क्रिकेट में एंट्री करने का मौका मिला. Tilak Varma ने रोहित की सराहना करते हुए कहा, "रोहित भाई ने मुझे हमेशा सपोर्ट किया है. आईपीएल में भी जब मैं आया था तो रोहित भाई ने मुझे बहुत स्पोर्ट किया और कहा कि तुम्हे अपने ऊपर प्रेशर लेने की जरूरत नहीं है, बस अपने गेम को इंजॉय करना. साथ ही उन्होंने कहा था कि अगर तुम्हें कभी भी मेरी हेल्प की जरूरत पड़े तो बस एक कॉल या मैसेज कर देना मैं हमेशा मदद के लिए तैयार रहूंगा. अब मैं बहुत खुश हूं और कॉन्फिटेंड फील कर रहा हूं कि मैं वनडे में भी अच्छा करूंगा, क्योंकि मैंने अंडर-19 और डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है."

Source : Sports Desk

Team India Rohit Sharma asia-cup-2023 asia-cup bcci Tilak Varma Tilak Varma news Tilak Varma Statement Tilak Varma Dream Debut
Advertisment
Advertisment