/newsnation/media/media_files/2025/08/11/tim-david-2025-08-11-09-50-41.jpg)
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने लगाया ऐसा शॉट, गेंद सीधी स्टेडियम के छत से जा टकराई, वायरल हुआ वीडियो Photograph: (X)
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया पहला टी20 मुकाबला रोमांच से भरपूर रहा. जिसे कंगारुओं ने 17 रनों से जीत लिया. दोनों टीमों की ओर से कुछ आकर्षक पारियां देखने को मिलीं. ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए टिम डेविड टॉप स्कोरर रहे.
29 वर्षीय खिलाड़ी ने ताबड़तोड़ अर्धशतक लगाया. जिसमें आठ छक्के शामिल थे. अपनी पारी के दौरान डेविड ने एक ऐसा शॉट खेला, बॉल उनके बैट से लगकर सीधी स्टेडियम के छत से टकराई. इसको देख हर कोई हैरान हो रहा है. साथ ही इससे टिम डेविड के बाजुओं में कितनी ताकत है इसका पता लगा.
टिम डेविड ने लगाया विशाल छक्का
ये वाकया ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी के दौरान हुआ. 16वां ओवर चल रहा था. स्ट्राइक पर टिम डेविड मौजूद थे. वहीं गेंद साउथ अफ्रीका के स्पिनर सेनुरन मुथुस्वामी के हाथों में थी. ओवर की चौथी बॉल उन्होंने दाहिने हाथ के बल्लेबाज को खिंची हुई लेग स्टंप के पास फेंकी. जिसपर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने क्रीज से हटकर रूम बनाते हुए खड़े-खड़े डीप स्क्वॉयर लेग की तरफ एक ऊंचा शॉट लगाया.
शॉट में जितनी ताकत थी, गेंद सीधी जाकर स्टेडियम के छत से टकराकर लौटी. इस विशाल छक्के को देख स्टेडियम में मौजूद दर्शक खुशी से झूम उठे. इसका वीडियो एक्स पर वायरल हो रहा है. टिम डेविड साउथ अफ्रीका के विरुद्ध पहले टी20 मुकाबले के दौरान प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए.
ये भी पढ़ें: Tim David: टिम डेविड ने साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ी, केवल 52 गेंदों पर ठोके इतने रन, लगाए 8 छक्के
महज 52 गेंदों पर ठोके 83 रन
इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. पहले खेलने आई ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक समय 6 विकेट पर 75 रन था. जिसके बाद टिम डेविड का तूफाना देखने को मिला. विस्फोटक बैटर ने महज 52 गेंदों का सामना करके 83 रन ठोके.
जिसमें आठ छक्के व चार चौके शामिल है. कंगारुओं ने साउथ अफ्रीकी टीम को जीत के लिए 179 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में मेहमान टीम 161 रन ही बना सकी. रयान रिकेल्टन की 71 रनों की पारी बेकार गई.
यहां देख सकते हैं वीडियो
Tim David knows sometimes a six is so good there's nothing for it but to sit back and admire! #AUSvSApic.twitter.com/h8jCZ6geVT
— cricket.com.au (@cricketcomau) August 11, 2025
ये भी पढ़ें: 'घंटे का किंग', बाबर आजम फ्लॉप होने के बाद सोशल मीडिया पर जमकर हो रहे ट्रोल, लोगों ने कही ऐसी बातें