Advertisment

गेंद चमकाने के लिए गेंदबाजों को नए तरीकों को अपनाना होगा, लार के इस्तेमाल पर संभावित रोक पर बोले ईशांत

भारत के सीनियर तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने कहा है कि अगर आईसीसी कोरोना वायरस महामारी के कारण गेंद को चमकाने के लिये लार के इस्तेमाल पर रोक लगाती है तो तेज गेंदबाजों को नये तौर तरीकों के लिये तैयार रहना होगा.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
ishant sharma

ईशांत शर्मा( Photo Credit : https://twitter.com/BCCI)

Advertisment

भारत के सीनियर तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने कहा है कि अगर आईसीसी कोरोना वायरस महामारी के कारण गेंद को चमकाने के लिये लार के इस्तेमाल पर रोक लगाती है तो तेज गेंदबाजों को नये तौर तरीकों के लिये तैयार रहना होगा. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद कोरोना महामारी के चलते गेंद पर लार की बजाय कृत्रिम पदार्थ के इस्तेमाल की अनुमति देने की सोच रही है. इस विकल्प पर क्रिकेट जगत की मिली जुली प्रतिक्रया है.

ये भी पढ़ें- जब Super Over ने बढ़ाई खिलाड़ी और फैंस की धड़कनें, यहां देखें IPL के ऐसे ही 5 सबसे रोमांचक मैचों के आंकड़े

आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के साथ इंस्टाग्राम लाइव पर ईशांत ने कहा, ‘‘हम जानते हैं कि क्रिकेट में बदलाव और नये नियमों पर बात हो रही है लेकिन मेरा मानना है कि क्रिकेटरों को इसके अनुकूल ढलना होगा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘लार का इस्तेमाल नहीं करने पर गेंद आपके हिसाब से चमकेगी नहीं लेकिन कुछ और नहीं किया जा सकता. वैसे मैं इन चीजों के बारे में ज्यादा नहीं सोचता. मेरा मानना है कि भविष्य के बारे में ज्यादा सोचे बिना वर्तमान में जीना चाहिये.’’

ये भी पढ़ें- महज 1 रन के अंतर से जीतने वाली IPL की सौभाग्यशाली टीमें, मात्र 1 रन की वजह से धोनी ने गंवाया था चौथा खिताब

ईशांत ने बातचीत में यह भी कहा कि उन्हें रिकी पोंटिंग से बढिया कोच नहीं मिला जिन्होंने पिछले साल आईपीएल में वापसी पर उन्हें यह महसूस कराया कि उनकी कितनी जरूरत है. पिछली बार बिक नहीं सके ईशांत को दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा. ईशांत ने कहा, ‘‘मैने रिकी से बढिया कोच नहीं देखा. पिछले सत्र में आईपीएल में वापसी करते समय मैं काफी नर्वस था. लग रहा था कि क्रिकेट में पदार्पण कर रहा हूं. उन्होंने मुझे पहले दिन से सहज महसूस कराया और कहा कि सीनियर होने के नाते मुझे जूनियर गेंदबाजों की मदद करनी है. उससे मुझे काफी फायदा मिला.’’

लॉकडाउन के दौरान अपनी दिनचर्या के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘मैं सुबह पांच बजे उठता हूं और कोशिश करता हूं कि दौड़ सकूं. इसके बाद जिम करता हूं. अपनी फिटनेस को लेकर अनुशासित रहना बेहद जरूरी है.’’

Source : Bhasha

Cricket News Ishant Sharma Saliva shining ball ball shine
Advertisment
Advertisment