Advertisment

आज के ही दिन सचिन तेंदुलकर ने रचा था इतिहास, बनें थे ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी

वैसे तो यह तारीख कई मायनों में खास है लेकिन आज ही के दिन क्रिकेट के इतिहास में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने एकदिवसीय क्रिकेट में इतिहास रचा था.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
आज के ही दिन सचिन तेंदुलकर ने रचा था इतिहास, बनें थे ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी

आज के ही दिन सचिन तेंदुलकर ने रचा था इतिहास, बनें थे ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी

Advertisment

वर्ष 2019 के आगमन की उलटी गिनती अब शुरू हो चुकी है। ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार आज वर्ष का 358वां दिन है और साल समाप्त होने में अब बस 7 दिन और शेष हैं। ‘क्रिकेट के भगवान’ सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) से लेकर ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद तक, मखमली आवाज के मालिक मोहम्मद रफी से लेकर तमिल अभिनेता एवं राजनेता एमजीआर और पुर्तगाली नाविक वास्को डी गामा का संबंध इस तारीख से हैं। वैसे तो यह तारीख कई मायनों में खास है लेकिन आज ही के दिन क्रिकेट के इतिहास में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने एकदिवसीय क्रिकेट का पहला दोहरा शतक लगाकर नया मुकाम रच दिया. वह ऐसा करने वाले न सिर्फ पहले भारतीय खिलाड़ी बल्कि दुनिया के भी पहली खिलाड़ी थे.

ग्वालियर के मैदान पर भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने 147 गेंदों पर 25 चौके और तीन छक्‍कों की मदद से नाबाद 200 रन बनाए थे. इस मैच में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने अपनी हाफ सेंचुरी 37 गेंदों में 9 चौकों की मदद से पूरी की थी, जबकि उन्होंने अपना शतक 90 गेंदों में 13 चौकों की मदद से पूरा किया था.

और पढ़ें: INDvsAUS: खुल कर सामने आया BCCI और कोच रवि शास्त्री के बीच का टकराव, यह खिलाड़ी बना कारण 

इस मैच में भारतीय टीम ने र्धारित 50 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 401 रन का विशाल स्‍कोर बनाया था, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम शुरुआत से ही लगातार अपने विकेट गंवाती रही और 42.5 ओवर में 242 रन पर ढेर हो गई. हालांकि एबी डीविलियर्स ने नाबाद 114 रन की पारी खेली लेकिन वह टीम को जीत तक नहीं ले जा पाए.

आपको बता दें कि इसके महज एक साल बाद विरेंदर सहवाग ने सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की राह पर चलते हुए एकदिवसीय क्रिकेट का दूसरा दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था. भारत के लिए रोहित शर्मा (3 बार) और वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) एक बार दोहरा शतक लगा चुके हैं.

इन खिलाड़ियों के अलावा वेस्‍टइंडीज के क्रिस गेल, न्‍यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल भी वन-डे में दोहरा शतक लगा चुके हैं.

इस घटना के अलावा भी आज के दिन भारत और विश्व में कई महत्वपूर्ण घटनायें हुई हैं जिन्होंने इतिहास को प्रभावित किया। देश दुनिया के इतिहास में आज की तारीख में दर्ज महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है : -

और पढ़ें: फिंच की उंगली पर लगी थी मोहम्मद शमी की तूफानी गेंद, कंगारू ने कहा मुझे लगा मेरी उंगली फट जाएगी 

1524 : यूरोप से भारत तक पहुँचने के समुद्री मार्ग का पता लगाने वाले पुर्तग़ाली नाविक वास्को-डी-गामा का कोच्चि में निधन।
1798 : रूस और ब्रिटेन के बीच दूसरे फ्रांस विरोधी गठबंधन पर हस्ताक्षर।
1924 : भारतीय पार्श्वगायक मोहम्मद रफ़ी का जन्म।
1954 : दक्षिण पूर्वी एशियाई देश लाओस ने स्वतंत्रता हासिल की।
1959: जानेमाने बॉलीवुड एक्‍टर अनिल कपूर का जन्‍म।
1979: सोवियत संघ ने अफगानिस्तान पर आक्रमण किया। यह हमला 1978 की सोवियत अफगान मैत्री संधि के बहाने किया गया था।
1986 : नयी दिल्ली में लोटस टेम्पल श्रद्धालुओं के लिए खोला गया।
1987 : तमिल अभिनेता और राजनेता एम. जी. रामचन्द्रन का निधन।
1989 : देश का पहला अम्यूजमेंट पार्क ‘एसेल वर्ल्ड’ महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में खुला।
1988 : हिन्दी के प्रसिद्ध कथाकार और उपन्यासकार जैनेन्द्र कुमार का निधन। 

और पढ़ें: ICC से BCCI को बड़ा झटका, कहा- मुआवजा दो या फिर विश्व कप 2023 की मेजबानी गंवाओ

2000 : विश्वनाथन आनंद विश्व शतरंज चैंपियन बने। यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह पहले भारतीय।
2000 : ‘उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम विधेयक 1986’ पारित होने के उपलक्ष्य में इस दिन को ‘राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस’ के रूप में मनाया गया।
2005 : यूरोपीय संघ ने 'खालिस्तान ज़िन्दाबाद फ़ोर्स' नामक संगठन को आतंकी सूची में शामिल किया।
2010 : ‘क्रिकेट के भगवान’ सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने ग्वालियर में इतिहास रचते हुए वनडे क्रिकेट में पहला दोहरा शतक जड़ा।
2014 : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और शिक्षाविद् मदन मोहन मालवीय को भारत रत्न से सम्मानित किया गया।

Source : News Nation Bureau

Sachin tendulkar today in history history today Double centuries
Advertisment
Advertisment
Advertisment