IndvsIre : हार्दिक पांड्या की नजर जीत पर, करनी होगी बाधा पार!

आईपीएल शुरू होने से पहले सभी के मन में यही सवाल था कि पांड्या किस तरह से गुजरात की टीम को लीड करेंगे. इसका जबाव उन्होंने गुजरात को चैम्पियन बना कर दे दिया.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
today match is india vs ire hardik pandya

today match is india vs ire hardik pandya ( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

India vs Ireland T20I series : भारत और आयरलैंड के बीच 2 टी20 मुकाबलों की सीरीज की शुरूआत आज से हो रही है. ये सीरीज इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले हो रही है. इस सीरीज में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को टीम की कमान सौंपी गई है. जिसका ये मतलब हुआ कि हार्दिक के पास एक सुनहरा मौका है कि वो कप्तानी के मोर्चे पर खुद को साबित कर सकें. अगर हार्दिक ने इस मौके को भुना लिया तो यकीन मानिए रोहित शर्मा के लिए खतरे की घंटी बज जाएगी. हार्दिक ने कप्तानी के मोर्चे पर आईपीएल 2022 में अपने आप को साबित कर के दिखा दिया है. जो बड़े-बड़े कप्तान नहीं कर सके वो हार्दिक के दिखा दिया. आईपीएल शुरू होने से पहले सभी के मन में यही सवाल था कि पांड्या किस तरह से गुजरात की टीम को लीड करेंगे. इसका जबाव उन्होंने गुजरात को चैम्पियन बना कर दे दिया. 

टी20 की कप्तानी हार्दिक रोहित से ले सकते हैं. क्रिकेट में इस समय वैसे भी अफवाहों का दौर चल रहा है. कई एक्सपर्ट ये पहले ही बोल चुके हैं कि इंग्लैंड के साथ होने वाली टी20 सीरीज में पांड्या रोहित की जगह कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि हार्दिक का अंतरराष्ट्रीय करियर क्या आईपीएल 2022 जैसा सुनहरा होता है या फिर इस चैम्पियन प्लेयर को शुरुआत में मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा.

भारतीय टीम - हार्दिक पांड्या (कप्‍तान), दिनेश कार्तिक, भुवनेश्‍वर कुमार, इशान किशन, हर्षल पटेल, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, राहुल त्रिपाठी, दीपक हूडा, वेंकटेश अय्यर, अक्षर पटेल, आवेश खान, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, रुतुराज गायकवाड़, युजवेंद्र चहल और रवि बिश्‍नोई।

Rohit Sharma ind-vs-eng Rohit Sharma Fit rohit sharma covid positive rohit sharma test covid positive rohit sharma out of 5th test due to corona positive
Advertisment
Advertisment
Advertisment