/newsnation/media/media_files/2025/07/04/top-10-highest-test-score-by-indian-batsmen-shubman-gill-name-at-number-7-2025-07-04-15-07-55.jpg)
top 10 highest test score by indian batsmen shubman gill name at number 7 Photograph: (Social Media)
Most Test Score By Indian Batsmen: बर्मिंघम टेस्ट मैच में शुभमन गिल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 269 रनों की पारी खेली, जो भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में खेली गई 7वीं सबसे बड़ी पारी बन गई. लेकिन, क्या आपको मालूम है कि भारत के लिए सबसे बड़ी टेस्ट पारी खेलने वाले बल्लेबाज कौन से हैं? तो आइए इस आर्टिकल में आपको भारत के लिए सबसे बड़ी टेस्ट पारियां खेलने वाले टॉप-10 बल्लेबाजों के बारे में बताने वाले हैं.
सबसे बड़ी टेस्ट पारी खेलने वाले टॉप-10 भारतीय बल्लेबाज
1- भारत के लिए सबसे बड़ी टेस्ट पारी खेलने का रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम पर दर्ज है. सहवाग ने 2008 में चेन्नई के मैदान पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ 319 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान सहवाग ने 304 गेंदों का सामना किया और 42 चौके, 5 छक्के लगाए.
2- भारत के लिए दूसरी सबसे बड़ी टेस्ट पारी भी वीरेंद्र सहवाग ने ही खेली है. उन्होंने मुल्तान में पाकिस्तान के खिलाफ 2004 में खेले गए मुकाबले में 375 गेंदों पर 309 रन बनाए थे. अपनी इस पारी में सहवाग ने 39 चौके और 6 छक्के लगाए थे.
3- इस लिस्ट में तीसरा नाम करुण नायर का नाम आता है, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 2016 में चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में 381 गेंदों पर 32 चौके और 4 छक्के की मदद से 303* रनों की पारी खेली थी.
4- वीरेंद्र सहवाग के नाम चौथी सबसे बड़ी टेस्ट पारी खेलने का रिकॉर्ड भी दर्ज है. सहवाग ने श्रीलंका के खिलाफ 2009 में 293 रनों की पारी खेली थी. उन्होंने सिर्फ 254 गेंदों पर 293 रन बनाए थे, जिसमें 40 चौके और 7 छक्के जड़े थे.
5- वीवीएस लक्ष्मण का नाम इस लिस्ट में 5वें नंबर पर आता है. लक्ष्मण ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इडेन-गार्डेन्स में 2001 में 281 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी. अपनी पारी में वीवीएस ने 452 गेंदों का सामना किया था, जिसमें 44 चौके लगाए थे.
6- राहुल द्रविड़ ने रावलपिंडी में पाकिस्तान के खिलाफ 270 रन की पारी खेली थी, जो टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए 6वीं सबसे बड़ी टेस्ट पारी रही. अपनी पारी में द्रविड़ ने 495 गेंदों का सामना किया था और उन्होंने 34 चौके और 1 छक्का लगाया.
7- विराट कोहली की 254* रनों की पारी भी इस लिस्ट में शामिल है. कोहली ने 2019 में पुणे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की सबसे बड़ी पारी खेली, जिसमें उन्होंने 336 गेंदों का सामना किया था. कोहली ने 33 चौके और 2 छक्के लगाए थे.
8- वीरेंद्र सहवाग का नाम इस लिस्ट में एक बार फिर आता है. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ लाहौर में 247 गेंदों पर 254 रनों की पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने 47 चौके और 1 छक्का लगाया. सहवाग की ये पारी भारतीय बल्लेबाज की ओर से खेली गई 8वीं सबसे बड़ी पारी है.
9- 200 टेस्ट मैच खेलने वाले सचिन तेंदुलकर ने बांग्लादेश के खिलाफ ढ़ाका में 379 गेंदों पर 248* रनों की पारी खेली थी, जो उनके टेस्ट करियर की सबसे बड़ी टेस्ट पारी थी और भारत की ओर से खेली गई 9वीं सबसे बड़ी पारी भी थी.
10- विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 287 गेंदों पर 243 रनों की पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने 25 चौके भी जड़े थे. ये पारी इस लिस्ट में 10वें नंबर पर आती है.
ये भी पढ़ें: ये हैं टेस्ट क्रिकेट के इतिहास मेें सबसे बड़ी पारी खेलने वाले टॉप-10 बल्लेबाज