IPL इतिहास में लगाए गए टॉप-5 तूफानी शतक, लिस्ट में एक भारतीय बल्लेबाज भी शामिल

यूसुफ पठान ने राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ ये शतक जड़ा था, जिसमें 8 छक्के और 9 चौके शामिल थे. पठान ने इस मैच में 100 रनों की पारी खेली थी.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
ab devilliers

एबी डिविलियर्स( Photo Credit : https://google.com)

Advertisment

भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या लगातार तेज गति से बढ़ रही है. शुक्रवार सुबह 1993 नए केस के साथ अब देश में कुल मामलों का आंकड़ा 35 हजार के भी पार पहुंच चुका है. देश में इस महामारी से मरने वालों की संख्या में भी अब तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. 73 नई मौतों के साथ ही भारत में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या अब 1147 हो गई है. कोरोना की वजह से देश में सभी खेल गतिविधियों पर रोक लगाई गई है. कोरोना वायरस की वजह से ही आईपीएल के 13वें सीजन को अगले आदेशों तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.

तय कार्यक्रम के अनुसार आईपीएल का 13वां सीजन 29 मार्च से शुरू होना था. लेकिन, शुरुआती मामलों को देखते हुए इसे 15 अप्रैल तक के लिए रोक दिया गया था और फिर 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ने के बाद बीसीसीआई ने इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया. इसी बीच आज हम आपके लिए आईपीएल से जुड़े कुछ रोचर फैक्ट्स लेकर आए हैं. आज हम आपको आईपीएल इतिहास के टॉप-5 सबसे तेज शतकों के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसमें एक भारतीय भी शामिल है.

5. एबी डिविलियर्स
आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में 5वें स्थान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तूफानी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स हैं. डिविलियर्स ने साल 2016 में गुजरात लायंस के खिलाफ 43 गेंदों पर शतक जड़ दिया था.उन्होंने इस मैच में 12 छक्के और 10 चौकों की मदद से 129 रन बनाए थे.

4. एडम गिलक्रिस्ट
आईपीएल के पहले सीजन में डेक्कन चार्जर्स के एडम गिलक्रिस्ट ने साल 2008 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 42 गेंदों में शतक ठोका था. गिलक्रिस्ट ने इस पारी में 10 छक्कों और 9 चौकों की मदद से कुल 109 रन बनाए थे.

3. डेविड मिलर
किंग्स 11 पंजाब के धूआंधार बल्लेबाज डेविड मिलर ने साल 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 38 गेंदों में शतक जड़ दिया था. मिलर ने इस मैच में 7 छक्के और 8 चौकों की मदद से 101 रन बनाए थे.

2. यूसुफ पठान
आतिशबाजी में विश्वास रखने वाले भारत के विस्फोटक बल्लेबाज यूसुफ पठान ने साल 2010 में 37 गेंदों में शतक जड़ दिया था. यूसुफ ने राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ ये शतक जड़ा था, जिसमें 8 छक्के और 9 चौके शामिल थे. पठान ने इस मैच में 100 रनों की पारी खेली थी.

1. क्रिस गेल
दुनियाभर में Universal Boss के नाम से मशहूर क्रिस गेल के नाम आईपीएल इतिहास के सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड दर्ज है. गेल ने साल 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए पुणे वॉरियर्स के खिलाफ महज 30 गेंदों में ही शतक ठोक दिया था. गेल ने इस मैच में 17 छक्के और 13 चौकों की मदद से नाबाद 175 रन बनाए थे. आईपीएल इतिहास में सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड भी गेल के नाम ही दर्ज है.

Source : Sunil Chaurasia

Cricket News ipl Chris Gayle ipl records IPL Facts ab de villiers fastest century in ipl Yousuf Pathan fastest ipl century
Advertisment
Advertisment
Advertisment