TOP 5 Sports News : 22 मई से शुरू होने जा रहा है क्रिकेट, साथ ही पांच बड़ी खबरें

क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्‍छी खबर आ रही है. पिछले करीब दो महीने से बंद क्रिकेट की वापसी एक बार फिर होने जा रही है और वह भी लाइव. जी हां, अब क्रिकेट शुरू होने जा रहा है, लेकिन वह भारत में नहीं बल्‍कि कैरोबियाई देश में होगी.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
ball

खेल की पांच बड़ी खबरें( Photo Credit : gettyimages)

Advertisment

क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्‍छी खबर आ रही है. पिछले करीब दो महीने से बंद क्रिकेट की वापसी एक बार फिर होने जा रही है और वह भी लाइव. जी हां, अब क्रिकेट शुरू होने जा रहा है, लेकिन वह भारत में नहीं बल्‍कि कैरोबियाई देश में होगी. यह टूर्नामेंट 22 मई से खेला जाएगा. दस दिन दिन तक चलने वाले टूर्नामेंट में कुल 30 मैच खेले जाएंगे. उधर भारत के मध्‍यक्रम बल्‍लेबाज श्रेयस अय्यर ने कहा है कि वह क्रिकेट को दोबारा वहीं से शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं, जहां से खेल इनसे छूटा था. वहीं मुंबई में कोविड-19 महामारी के बढ़ते प्रकोप से निपटने के लिए प्रशासन वानखेड़े स्टेडियम को कोरोनावायरस मरीजों के लिए क्वारंटाइन सेंटर के रूप में इस्तेमाल करने पर विचार कर रहा है. दूसरी ओर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने कहा कि वह टीम के लिए इस सीजन में खेलने को लेकर रोमांचित हैं, भले ही उन्हें ये मैच दर्शकों के बिना खाली स्टेडियम में खेलने पड़ें. दिन की पांच बड़ी खबरों के लिए पढ़ें ये खबर.

1. कोरोना वायरस के कारण इस वक्‍त पूरी दुनिया में क्रिकेट रुका हुआ है. लेकिन अब बहुत ज्‍यादा दिन तक क्रिकेट रुकेगा नहीं. सूचना आ रही है कि जल्‍द ही क्रिकेट शुरू होने वाला है. हालांकि भारत में अभी क्रिकेट शुरू नहीं हो रहा है. भारत से काफी दूर देश कैरेबियाई देश सेंट विन्‍सेंट में क्रिकेट का आगाज होने जा रहा है. ऐसे समय में जबकि कोरोना वायरस के कारण दुनिया भर में क्रिकेट गतिविधियां ठप पड़ी हैं, तब कैरेबियाई देश सेंट विन्सेंट एवं ग्रेनेडा में 22 मई से फ्रेंचाइजी आधारित टी10 टूर्नामेंट विन्सी प्रीमियर लीग यानी वीपीएल शुरू होगा, जिसमें वेस्टइंडीज के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी भाग लेंगे. कोविड-19 महामारी के कारण विश्व भर में मार्च से ही खेल गतिविधियां ठप पड़ी हैं और इसमें क्रिकेट भी शामिल हैं. दस दिन दिन तक चलने वाले टूर्नामेंट में कुल 30 मैच खेले जाएंगे. सेंट विन्सेंट और ग्रेनाडा में कोविड-19 के केवल 18 मामले ही सामने आए हैं जिसमें दस लोग ठीक हो चुके हैं.
पूरी खबर पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्‍लिक करें : BREAKING NEWS : 22 मई से हो रही है क्रिकेट की वापसी, जानिए कहां खेला जाएगा पहला मैच

2. कोरोनावायरस के कारण लॉकडाउन लागू होने से पहले श्रेयस अय्यर ने अपनी तीन एकदिवसीय पारियों में 103, 52 और 62 रन बनाए थे. यह तीनों पारियां उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली थीं, वो भी नंबर-4 पर आकर. मुंबई का यह बल्लेबाज हालांकि अतीत की पारियों में ही नहीं खोया रहना चाहता. वह क्रिकेट को दोबारा वहीं से शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं, जहां से खेल इनसे छूटा था. श्रेयस अय्यर ने न सिर्फ वापसी के समय की मानसिक स्थिति को लेकर बात की बल्कि यह भी बताया कि वह घर में इस लॉकडाउन के समय क्या कर रहे हैं. साथ ही गेंदबाजों को वापसी के बाद सलाइवा के इस्तेमाल की मंजूरी देनी चाहिए या नहीं, इस पर भी श्रेयस अय्यर ने अपनी बात रखी. श्रेयस अय्यर ने कहा कि वह क्रिकेट खेलने के लिए बेसब्र हैं, लेकिन उन्होंने साथ ही कहा कि अंतरराष्‍ट्रीय स्तर पर वापसी आसान नहीं होगी. श्रेयस अय्यर ने कहा, एक बल्लेबाज के तौर पर टाइमिंग वापस हासिल करने और अपनी मसल मेमोरी को मजबूत करने के लिए आपको कुछ नेट सेशन की जरूरत तो होगी. आप काफी दिनों बाद बल्ला पकड़ेंगे और आपके सामने गेंदबाज 140 प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करेंगे, इसिलए उस जोन में आना आसान नहीं होगा. इसके लिए कुछ नेट सेशन चाहिए होंगे जिससे दिमाग भी पूरी तरह से संभल जाए.
पूरी खबर पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्‍लिक करें : श्रेयस अय्यर बोले, लॉकडाउन के बाद वापसी मुश्‍किल, लेकिन.....

3. मुंबई में कोविड-19 महामारी के बढ़ते प्रकोप से निपटने के लिए प्रशासन वानखेड़े स्टेडियम को कोरोनावायरस मरीजों के लिए क्वारंटाइन सेंटर के रूप में इस्तेमाल करने पर विचार कर रहा है. अधिकारियों ने कहा कि बृहन्मुंबई महानगर पालिका यानी बीएमसी महालक्ष्मी में नेशनल स्पोटर्स क्लब आफ इंडिया के पास व्यापक क्वारंटाइन सेंटर चाहता है. इसके लिए बीएमसी ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को पत्र लिखा है ताकि वह स्टेडियम का इस्तेमाल बीएमसी स्टाफ के ए वॉर्ड और इसके कोरोना मरीजों के लिए आपातकालीन के रूप में इस्तेमाल कर सके. बीएमसी ए वार्ड के असिस्टेंट कमिश्नर चंदा जाधव ने इस मामले में एमसीए से बातचीत भी शुरू कर दी है. वानखेड़े स्टेडियम में मैन स्टेडियम, बीसीसीआई आफिस, एमसीए आफिस, एमसीए लांज औश्र गरवारे क्लब हाउस है. कोविड-19 महामारी को नियंत्रित करने के लिए एमसीए ने बीसीए को हर तरह का समर्थन देने का फैसला किया है.
पूरी खबर पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्‍लिक करें : कोरोना वायरस से जंग में होगा वानखेड़े स्‍टेडियम का इस्‍तेमाल, जानिए कैसे

4. श्रीलंका क्रिकेट ने बीसीसीआई से अपील की है कि वह उन विकल्पों पर विचार करे जिनसे जुलाई में भारतीय टीम का श्रीलंकाई दौरा संभव हो सके जिस पर कोविड-19 के कारण काले बादल मंडरा रहे हैं. श्रीलंका के अखबार द आइसलैंड में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीलंका क्रिकेट ने बीसीसीआई को एक मेल भेजा है जिसमें उसने जुलाई में द्विपक्षीय सीरीज को शुरू करने की संभावना पर विचार करने की अपील की है. विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम को जुलाई के मध्य में तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा करना है. द आइसलैंड ने जब एक अधिकारी से बात की तो उन्होंने कहा कि उन्हें क्वारंटीन नियम का पालन करना होगा और ऐसी भी संभावना है कि प्रशंसकों की सुरक्षा को देखते हुए सीरीज बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में आयोजित की जाए. इस महामारी के कारण ही इंग्लैंड ने मार्च में श्रीलंका का दौरा रद्द कर दिया था. रिपोर्ट के मुताबिक, भारत का यह दौरा एसएलसी को लाभ पहुंचाएगा और बोर्ड इस दौरे पर काफी हद तक निर्भर है.
पूरी खबर पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्‍लिक करें : क्‍या जून जुलाई में श्रीलंका का दौरा करेगी टीम इंडिया, सामने आया बड़ा अपडेट

5. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने कहा कि वह टीम के लिए इस सीजन में खेलने को लेकर रोमांचित हैं, भले ही उन्हें ये मैच दर्शकों के बिना खाली स्टेडियम में खेलने पड़ें. इंग्लैंड के क्रिकेटर अगले हफ्ते से व्यक्तिगत ट्रेनिंग शुरू करेंगे. इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड को उम्मीद है कि वे कोरोना वायरस के कारण स्थगित सत्र शुरू कर सकते हैं. लेकिन अधिकारियों का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय मैच दर्शकों के बिना ही खेले जा सकते हैं. एंडरसन का उत्साह हालांकि इस बात से कम नहीं हुआ है और वह इंग्लैंड के लिए खेलने के लिए बेताब हैं. तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने कहा कि हम इन गर्मियों में जिस तरह से क्रिकेट खेलने की संभावना के बारे में बात कर रहे हैं, वह एक तरह से रोमांचित करने वाला है. उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि जहां तक सुरक्षा का संबंध है तो मुझे ऐसे खेलने में कोई परेशानी नहीं होगी. हम काफी लंबे समय से इंग्लैंड के लिए खेल रहे हैं. हमारे पास कुछ शानदार लोग हैं जो हर संभावना पर काम कर रहे हैं ताकि हम आगे बढ़ें. इस अनुभवी गेंदबाज ने कहा कि उन्हें लंकाशर के लिए काउंटी मैचों में कम दर्शकों के साथ खेलने का अनुभव है.
पूरी खबर पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्‍लिक करें : इंग्लैंड के जेम्‍स एंडरसन ने बताया खाली स्‍टेडियम में होगा मैच तो कैसा होगा

Source : Sports Desk

Sports News Top 5 Sports news top sports news
Advertisment
Advertisment
Advertisment