आस्ट्रेलिया में छह जून से क्रिकेट शुरू होने जा रहा है. यह T20 टूर्नामेंट होगा. यानी अब पूरी दुनिया में धीरे धीरे क्रिकेट शुरू होने वाला है. देखना होगा कि भारत में इसकी वापसी कब होती है. उधर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने फिर से बल्ला थाम लिया है. वहीं पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने एक बार फिर कश्मीर पर विवादित ट्विट कर दिया है, जिसको लेकर उनकी खूब आलोचना हो रही है. पाकिस्तान के ही पूर्व खिलाड़ी दानिश कनेरिया में शाहिद अफरीदी पर कई आरोप मढ़ दिए हैं. साथ ही मैथ्यू हेडन ने एमएस धोनी को लेकर कुछ कहा है, जानिए इस खबर में.
1. कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के बाद आस्ट्रेलिया में छह जून से डार्विन और जिला क्रिकेट प्रतियोगिता के T20 टूर्नामेंट के साथ पहली बार क्रिकेट खेला जाएगा. इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को लार या पसीने से गेंद को चमकाने की स्वीकृति नहीं होगी. साथ ही डार्विन क्रिकेट प्रबंधन यानी डीसीएम समूह गेंद को चमकाने के विभिन्न विकल्पों पर गौर कर रहा है, जिसमें अंपायरों की मौजूदगी में वेक्स की पॉलिश लगाना भी शामिल है. क्रिकेट.काम.एयू के अनुसार क्लबों को टूर्नामेंट में हिस्सा लेने से पहले कोविड-19 सुरक्षा आंकलन योजना को पूरा करना होगा और इसे नार्दर्न टेरिटरी सरकार को सौंपना होगा और इसके बाद ही उन्हें खेलने की स्वीकृति होगी. डीसीएम अध्यक्ष लैकलन बेर्ड ने कहा कि हमें यकीन है कि क्रिकेट आस्ट्रेलिया की ओर से स्पष्ट दिशानिर्देश मिलेंगे कि क्या करने की स्वीकृति होगी और क्या नहीं. बेर्ड ने कहा, विचार किया जा रहा है कि गेंद पर वेक्स पॉलिश लगाना क्या क्रिकेट में सामान्य चीज बन सकती है, या गेंद को चमकाया नहीं जाएगा. प्रकिया औपचारिक होगी जो अंपायरों की मौजूदगी में होगी.
पूरी खबर के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : Good News : आस्ट्रेलिया में 6 जून से खेला जाएगा T20 क्रिकेट, जानिए सारी डिटेल
2. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने फिर से बल्ला थाम लिया है. ऐसा लगता है कि उन्होंने करीब दो महीने बाद ही बल्ला उठाया है. इस बीच विराट कोहली की पत्नी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने उन्हें गेंदबाजी कराई और साथ में एक और और सहयोग है, जो फील्डिंग करते हुए नजर आ रहा है. पहले तो विराट कोहली गेंदबाजी कर रहे थे और पत्नी अनुष्का शर्मा बल्लेबाजी कर रही थीं, लेकिन उसके कुछ ही देर बाद अनुष्का शर्मा ने गेंदबाजी की और बल्ला थामा विराट कोहली ने. विराट और अनुष्का अपने घर में ही बाउंड्री के भीतर क्रिकेट खेल रहे हैं, इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया और आते ही छा गया है. वीडियो में आप सब कुछ साफ साफ देख सकते हैं. लेकिन इस वीडियो को बनाने का जो एंगल है, उससे लगता है कि यह वीडियो पास वाले किसी घर की छत से बनाया गया है.
पूरी खबर के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : VIDEO :कप्तान विराट कोहली ने शुरू की बल्लेबाजी, अनुष्का शर्मा ने कराई गेंदबाजी
3. पाकिस्तान से अपना देश तो संभाले नहीं संभल रहा, लेकिन वह बात न जाने कहां कहां की करता है. शाहिद अफरीदी चाहे क्रिकेट खेल रहे हों या फिर और कुछ कर रहे हों, वे बिना सोचे समझे कुछ भी बोले देते हैं. शाहिद अफरीदी ने ट्विट किया है कि कश्मीरी लोगों की व्यथा को समझने के लिए किसी धार्मिक विश्वास की जरूरत नहीं है. सही दिल के साथ सही जगह इसे समझा जा सकता है. कश्मीर को बचाएं. लेकिन शाहिद अफरीदी को शायद पता नहीं है कि कश्मीर सुरक्षित हाथों में है, लेकिन पाकिस्तान की ओर से भेज गए आतंकी ही कश्मीर में आकर आतंक फैलते हैं. लेकिन भारतीय सेना उन्हें मुंहतोड़ जवाब देती है और उन्हें मार गिराती है.
पूरी खबर के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : शाहिद अफरीदी ने कश्मीर पर किया विवादित ट्विट, जमकर पड़ी फटकार
4. पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने शाहिद अफरीदी पर उनके करियर के दौरान गलत व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस हरफनमौला खिलाड़ी के कारण उन्हें लिमिटेड ओवरों के प्रारूप में ज्यादा मौके नहीं मिले. दानिश कनेरिया ने कहा कि उनके लिए अपने धर्म से परे शाहिद अफरीदी के इस भेदभावपूर्ण व्यवहार के पीछे के कारण के बारे में सोचना मुश्किल था. दानिश कनेरिया से जब पूछा गया कि क्या वह धार्मिक भेदभाव का शिकार हैं तो इस पूर्व खिलाड़ी ने कहा, जब हम घरेलू क्रिकेट में एक ही टीम के लिए खेल रहे थे या जब मैं एकदिवसीय टीम का हिस्सा था, वह हमेशा मेरे खिलाफ थे. यदि कोई व्यक्ति हमेशा आपके खिलाफ हो तो ऐसी स्थिति में धर्म के अलावा और क्या कारण हो सकता है. कनेरिया ने कहा कि अगर अफरीदी नहीं होते तो वह 18 से कहीं ज्यादा एकदिवसीय मैच खेले होते. उन्होंने कहा, मैं उनकी वजह से अधिक वनडे नहीं खेल सका और उन्होंने मेरे साथ गलत व्यवहार किया. जब हम घरेलू क्रिकेट में खेलते थे तब वह कप्तान थे. वह मुझे हमेशा टीम से बाहर रखते थे और एकदिवसीय टीम में भी हमेशा मेरे साथ ऐसा ही करते थे. वह बेवजह मुझे टीम से बाहर रखते थे. दानिश कनेरिया लंबे समय तक टीम का हिस्सा रहे, लेकिन उन्हें अंतिम 11 में कम मौका मिला.
पूरी खबर के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : दानिश कनेरिया ने लिया पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी का नाम, बोले- टीम में नहीं रखते थे
5. आस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन इस साल अक्टूबर-नवंबर में T20 विश्व कप को होता हुआ नहीं देख रहे हैं. कोरोनावायरस के कारण मार्च से पूरा क्रिकेट कैलेंडर रुका हुआ है. इस दौरान कई तरह की सीरीजों, दौरे, आईपीएल को स्थगित या रद किया जा चुका है. भारत के पू्र्व कप्तान एमएस धोनी के बारे में हेडन ने कहा कि धोनी जानते हैं कि कब क्या करना है. हेडन ने कहा, धोनी के दोस्त होते हुए उनके करियर पर टिप्पणी करना काफी मुश्किल है. मुझे लगता है कि हर चैम्पियन, और मैं धोनी को चैम्पियन मानता हूं, यह जाननी है कि उसे खेल से कब दूर होना है. मुझे पूरा यकीन है कि वह अपने लिए सर्वश्रेष्ठ फैसला लेंगे जो उन्होंने अपने पूरे करियर में लिया है.
पूरी खबर के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : एमएस धोनी के बारे में मैथ्यू हेडन ने कह दी बड़ी बात, बोले- धोनी मेरे दोस्त लेकिन
Source : Sports Desk