TOP 5 Sports News : विश्‍व कप- 2019 में टीम इंडिया की हार पर सवाल

इंग्‍लैंड हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स का अपनी किताब में विश्व कप-2019 में भारत का इंग्लैंड के साथ खेले गए मैच में रनों के लक्ष्य का पीछा करने पर सवाल उठाने वाले मुद्दे ने अब एक और नया मोड़ ले लिया है.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
sports news

खेल की बड़ी खबरें, एक क्‍लिक पर पढ़ें( Photo Credit : gettyimages)

Advertisment

1. इंग्‍लैंड हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स का अपनी किताब में विश्व कप-2019 में भारत का इंग्लैंड के साथ खेले गए मैच में रनों के लक्ष्य का पीछा करने पर सवाल उठाने वाले मुद्दे ने अब एक और नया मोड़ ले लिया है. पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर मुश्ताक अहमद ने कहा है कि वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने उनसे कहा था कि भारत पाकिस्तान को नॉकआउट में क्वालीफाई करते नहीं देखना चाहता है. मुश्ताक अहमद ने पाकिस्तानी न्यूज चैनल से कहा, मैं उस समय वेस्टइंडीज टीम के साथ काम कर रहा था. भारत की हार के बाद जेसन होल्डर, क्रिस गेल और आंद्रे रसेल ने मुझसे कहा कि भारत, पाकिस्तान को सेमीफाइनल में जाते हुए नहीं देखना चाहता. हालांकि इस बीच इंग्‍लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने उन दावों को खारिज कर दिया है, जिसमें कहा जा रहा था कि उन्होंने अपनी नई किताब 'बेन स्टोक्स ऑन फायर' में कहा था कि 2019 विश्व कप में भारत जानबूझकर इंग्लैंड से हारा था. 
पूरी खबर के लिए इस लिंक पर क्‍लिक करें : विश्‍व कप 2019 : टीम इंडिया की इंग्‍लैंड से हार में आया नया मोड़, पाकिस्‍तान से भी उठी आवाज, जानिए पूरा मामला

2. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने उस दिन को याद किया जब भारतीय टीम ने अप्रैल फूल वाले दिन उनसे मजाक किया था. टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान सौरव गांगुली ने कहा, मैं उसे हमेशा याद रखूंगा, मैं तब पाकिस्तान के खिलाफ रन नहीं बना रहा था. मैं टीम का कप्तान था. मुझे याद है अप्रैल फूल वाले दिन, मुझे याद भी नहीं था कि उस दिन अप्रैल फूल है और खिलाड़ी मजाक भी कर सकते हैं. उन्होंने कहा, मैं रन नहीं कर पा रहा था इसलिए मैं थोड़ा निराश था. मैं जैसे ही ड्रेसिंग रूम में गया टीम के खिलाड़ी एक साथ आ गए सचिन और हरभजन कह रहे थे कि आपने टीम के बारे में जो मीडिया में कहा उससे हम लोग निराश हैं. मैंने कहा, मैंने क्या कहा. उन्होंने कहा कि अखबारों में खबर है कि टीम जिस तरह से खेल रही है आप उससे खुश नहीं हैं. सौरव गांगुली ने कहा कि जो उन्होंने सुना उसे सुनकर वह निराश हो गए थे और कप्तानी से इस्तीफा देने को भी तैयार थे. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान ने कहा, मैंने उन लोगों से कहा कि अगर आप लोगों को लगता है कि मैं टीम के खेलने के तरीके से निराश हूं और मैंने कुछ गलत किया है तो मैं कप्तानी से इस्तीफा दे देता हूं. यह कहकर मैं अपनी कुर्सी पर बैठ गया. कुछ देर बाद मैंने देखा कि हर कोई हंस रहा है. सौरव गांगुली ने बताया कि हरभजन सिंह ने फिर उन्हें इस मजाक के बारे में बताया था. सौरव गांगुली ने कहा, मैं उस समय काफी निराश था और थोड़ा हैरान भी. तभी हरभजन ने उचकते हुए कहा अप्रैल फूल. सौरव गांगुली ने कहा कि इस मजाक ने उनके लिए अच्छा काम किया और उनकी फॉर्म वापस आ गई. 
पूरी खबर के लिए इस लिंक पर क्‍लिक करें :  जब सचिन तेंदुलकर और हरभजन सिंह के कारण कप्‍तानी छोड़ने वाले थे सौरव गांगुली

3. एक बार कोविड-19 के बाद जब अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत होगी तो खेल पहले जैसा नहीं रहेगा. मौजूदा नियमों के मुताबिक, कन्कशन नियम के मुताबिक, अगर किसी खिलाड़ी के सिर में चोट लग जाती है और वह इसके कारण बाहर हो जाता है तो उसकी जगह दूसरा खिलाड़ी मैच में उसका स्थान ले सकता है और बल्लेबाजी या फिर गेंदबाजी कर सकता है. बाकी और चोटों या बीमारी के हालात में सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी को उतारा जाता है. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के साथ होने वाली टेस्ट सीरीजों में कोरोनावायरस सब्स्टीट्यूट को लेकर अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट परिषद से चर्चा कर रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, बदलाव सिर्फ टेस्ट क्रिकेट को लेकर होगा, लेकिन वनडे और टी-20 अंतरराष्‍ट्रीय में यह नहीं होगा. ईसीबी के इवेंट्स डायरेक्टर स्टीव एलवर्थी ने कहा, कोविड-19 विकल्प को लेकर आईसीसी की तरफ से कुछ मुद्दों पर विचार किया जाना है. उन पर अभी सहमति बनी नहीं है. उन्होंने कहा, मुझे उम्मीद है कि यह जुलाई में होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले हो जाएगा. आईसीसी की क्रिकेट समिति ने पहले ही गेंद को चमकाने के लिए सलाइवा का इस्तेमाल न करने की सलाह दी है.
पूरी खबर के लिए इस लिंक पर क्‍लिक करें :  टेस्‍ट क्रिकेट में आएगा नया नियम कोरोनावायरस सब्स्टीट्यूट, ICC से बात कर रही ECB

4. श्रीलंका के महान बल्लेबाज कुमार संगकारा को लगता है कि इस साल T20 विश्व कप को रद करना एक विकल्प है, क्योकिं कोविड-19 महामारी से जुड़े कई सवालों के जवाब अभी नहीं मिल पा रहे हैं. प्रतिष्ठित मेरिलबोन क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष कुमार संगकारा का मानना है कि स्थिति पर नजर रखने की जरूरत है. गुरुवार का आईसीसी की बैठक में ऑस्ट्रेलिया मे होने वाले इस टूर्नामेंट पर फैसला 10 जून तक टाल दिया गया है. श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा ने कहा, हर दिन नई चीजें सीखने और देखने को मिल रही हैं. इसलिए हमें इंतजार करना होगा. एक विकल्प यह है कि इस साल इसे रद कर दे या अगले साल के लिए टाल दें. हमें इसके आगे की प्रक्रियाओं को ध्यान में रखना चाहिए जिसमें खिलाड़ियों और दर्शकों की स्वास्थ्य और सुरक्षा सुनिश्चित करना होगा. कुमार संगकारा ने कहा कि इस महामारी को लेकर अभी कई ऐसे सवाल हैं, जिसके जवाब मिलना बाकी है. 
पूरी खबर के लिए इस लिंक पर क्‍लिक करें : T20 विश्‍व कप और कोरोना को लेकर श्रीलंका के पू्र्व कप्‍तान ने कह दी बड़ी बात

5. क्रिकेट वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड दौरे पर खेले जाने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अपनी मंजूरी दे दी है. इंग्लैंड में कैरेबियाई टीम 'बायो सिक्योर एनवॉयरमेंट' में रहेगी. जेसन होल्डर की कप्तानी वाली वेस्टइंडीज की टीम को इंग्लैंड दौरे पर यह यह सीरीज पहले जून में खेलनी थी, लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था. अब इन दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज जुलाई में खेली जानी है. बयान के अनुसार, सीडब्ल्यूआई बोर्ड के निदेशक टेलीकॉन्फ्रेसिंग के जरिए हुई बैठक में टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर जाने की अनुमति दे दी. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड और सीडब्ल्यूआई मेडिकल टीम के साथ लंबी चर्चा के बाद यह फैसला लिया गया है. बयान में आगे कहा गया कि सीडब्ल्यूआई को खिलाड़ियों और स्टाफ को वहां रखने का पूरा प्लान सौंपा गया और इसके रिव्यू के बाद यह फैसला लिया गया है. खिलाड़ियों और स्टाफ को बायो सिक्योर एनवॉयरमेंट में रखा जाएगा और साथ ही मैच खाली स्टेडियम में कराए जाएंगे.
पूरी खबर के लिए इस लिंक पर क्‍लिक करें : कोरोना वायरस के बीच इस सीरीज को मिली आखिरी मंजूरी, बंद स्‍टेडियम में होंगे मैच, जानिए पूरी डिटेल

Source : Sports Desk

sports news in hindi Sports News Top 5 Sports news
Advertisment
Advertisment
Advertisment