TOP 5 Sports News : इस बार किस क्रिकेटर को मिलेगा अर्जुन अवार्ड, टीम इंडिया को चाहिए मनोवैज्ञानिक

एक बार फिर अर्जुन अवार्ड के लिए खिलाड़ियों के नाम देने की कवायद शुरू हो गई है. इस बार भी बीसीसीआई (BCCI) की ओर से खिलाड़ियों के नामों की सिफारिश का काम शुरू होने जा रहा है.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
ball

क्रिकेट की आज की बड़ी खबरें( Photo Credit : gettyimages)

Advertisment

एक बार फिर अर्जुन अवार्ड के लिए खिलाड़ियों के नाम देने की कवायद शुरू हो गई है. इस बार भी बीसीसीआई (BCCI) की ओर से खिलाड़ियों के नामों की सिफारिश का काम शुरू होने जा रहा है. इस बार कई महिला खिलाड़ियों को यह पुरस्‍कार मिलने की संभावना है. इसमें पिछले कुछ समय में शानदार प्रदर्शन करने वाली कई महिला खिलाड़ी शामिल हैं. उधर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने क्रिकेट बोर्ड के कानूनी सलाहकार तफज्जुल रिजवी द्वारा भेजे गए मानहानि नोटिस का जवाब देते हुए इसे ‘कानूनी रूप से दोषपूर्ण और गलत’ करार दिया. वहीं आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर ने अभी से अपनी नजरें भारत में होने वाले आईसीसी विश्व कप-2023 पर जमा रखी हैं. इस बीच टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और बाएं हाथ के खब्‍बू बल्‍लेबाज युवराज सिंह ने कहा है कि भारतीय टीम को एक मनोवैज्ञानिक की जरूरत है. इन सभी खबरों को पढ़ने के लिए आगे जाएं. 

1. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इस बार अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर टी-20 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन पूरी टीम में शेफाली वर्मा, पूनम यादव, शिखा पांडे और दीप्ति शर्मा का प्रदर्शन खासी चर्चा का विषय रहा था. बीसीसीआई शिखा और दीप्ति का नाम इस साल अर्जुन अवार्ड के लिए भेज सकती है. बीसीसीआई क्रिकेट संचालन टीम की ओर से इन दोनों के नाम अर्जुन अवार्ड के लिए सुझाए गए हैं. इस मामले से संबंध रखने वाले एक सूत्र ने बताया कि शिखा और दीप्ति का इस विश्व कप में प्रदर्शन शानदार रहा था और इसके अलावा पिछले साल भी इन दोनों ने अच्छा किया था इसलिए इनके नाम अधिकारियों को भेज दिए हैं. विश्व कप में शेफाली ने जहां बल्ले से धमाल मचाया था, वहीं शिखा ने सात मैचों में पांच विकेट लिए थे और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 14 रन देकर तीन विकेट रहा था. वहीं दीप्ति ने अपने हरफनमौला खेल से टीम की सफलता में अहम योगदान दिया था.
पूरी खबर पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्‍लिक करें ः BIG NEWS : इन क्रिकेट खिलाड़ियों को मिल सकता है अर्जुन अवार्ड, BCCI ने उठाया ये कदम, देखें नाम

2. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने क्रिकेट बोर्ड के कानूनी सलाहकार तफज्जुल रिजवी द्वारा भेजे गए मानहानि नोटिस का जवाब देते हुए इसे ‘कानूनी रूप से दोषपूर्ण और गलत’ करार दिया. इस तूफानी गेंदबाज ने रिजवी से ‘सार्वजनिक तौर पर अपमानित करने, बदनाम करने और उनका उपहास उड़ाने के लिए माफी मांगने को भी कहा. शोएब अख्तर ने कहा, मैंने अपने चैनल पर जो भी कुछ कहा वह पाकिस्तान क्रिकेट की भलाई के लिए कहा और बताया कि बोर्ड को किन चीजों में सुधार करने की जरूरत है. रिजवी के बारे में मैंने उनके साथ निजी बातचीत के आधार पर अपनी राय रखी थी. उन्होंने ट्वीट किया, पीसीबी और रिजवी को लेकर मेरी टिप्पणी पीसीबी की कमियों और उसमें सुधार की उम्मीद को लेकर सार्वजनिक हित में दी गई राय थी. अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर रिजवी को ‘अयोग्य’ कहा था. इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में लंबे समय से कानूनी सलाहकार का काम संभाल रहे रिजवी ने अख्तर को मानहानि का नोटिस भेजा था.
पूरी खबर पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्‍लिक करें ः शोएब अख्‍तर ने दिखाए तेवर, बोले-नोटिस पर रिजवी माफी मांगें, जानिए पूरा मामला

3. आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर ने अभी से अपनी नजरें भारत में होने वाले आईसीसी विश्व कप-2023 पर जमा रखी हैं. 33 साल के डेविड वार्नर ने कहा है कि वह काफी दिनों बाद इतना फिट महसूस कर रहे हैं और इस मजबूरी के ब्रेक ने उन्हें काफी मदद की है. वार्नर को केपटाउन टेस्ट-2018 में गेंद से छेड़छाड़ करने के कारण एक साल के लिए निलंबित कर दिया गया था. निलंबन के बाद वह क्रिकेट में वापसी करने में सफल रहे और इंग्लैंड में पिछले साल विश्व कप भी खेले. हालांकि कोविड-19 के कारण एक बार फिर उन्हें छुट्टी मिली. क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने वार्नर के हवाले से लिखा है, बीते तीन साल में मुझे लगभग दो साल का ब्रेक मिल चुका है, यह इस बात पर भी निर्भर है कि हम क्रिकेट दोबारा कब खेलेंगे. उन्होंने कहा, जैसे-जैसे आप बूढ़े होते जाते हो तो ट्रेनिंग, खेलना काफी मुश्किल होता है, लेकिन मैं इस समय जितना फिट महसूस कर रहा हूं उतना पहले कभी नहीं किया. उन्होंने कहा, जैसे आप बूढ़े होते हैं तो पैर इस बात का इशारा कर देते हैं. इस समय मैं काफी फिट महसूस कर रहा हूं और अगर मैं उसी तरह विकेटों के बीच जो दौड़ सका जैसे पहले दौड़ता था तो किसे पता कि 2023 वनडे विश्व कप लक्ष्य हो.
पूरी खबर पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्‍लिक करें ः  डेविड वार्नर का सबसे बड़ा लक्ष्य, साल 2023 का क्रिकेट विश्‍व कप, लेकिन बाकी टूर्नामेंट

4. टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और बाएं हाथ के खब्‍बू बल्‍लेबाज युवराज सिंह ने कहा है कि भारतीय टीम को एक मनोवैज्ञानिक की जरूरत है, जो युवा खिलाड़ियों का ध्यान रख सके, खासकर युवा ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ियों का. युवराज सिंह ने कहा कि टीम में उस इंसान की कमी है, जो जरूरत पड़ने पर खिलाड़ियों को मानसिक तौर पर मदद कर सके. युवराज सिंह ने कहा, इस टीम में कोई ऐसा खिलाड़ी नहीं है, जो टीम के साथियों से मानसिकता को लेकर बात कर सके. पृथ्वी शॉ और ऋषभ पंत काफी प्रतिभाशाली हैं, लेकिन काफी चौकसी और मीडिया होने के कारण आपको कोई चाहिए होता है जिससे आप बात कर सको. सिक्‍सर किंग के नाम से मशहूर युवराज सिंह ने कहा कि टीम को एक अच्छे मनोवैज्ञानिक की जरूरत है, लेकिन उनका सम्मान किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, हार्दिक पांड्या में काफी प्रतिभा है. किसी को उनकी मानसिकता के साथ काम करने की जरूरत है, ताकि वह मुश्किल स्थिति में अच्छा कर सकें. अगर कोई उनकी मानसिकता के साथ काम कर सकता है तो वह अगले विश्व कप में काफी बड़े खिलाड़ी साबित हो सकते हैं.
पूरी खबर पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्‍लिक करें ः युवराज सिंह ने ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या के बारे में कह दी बड़ी, आप भी चौंक जाएंगे

5. लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल भारत की सीमित ओवरों की टीम का अहम हिस्सा हैं, हालांकि उनकी टीम के साथी अक्सर बल्ले से उनकी काबिलियत पर चहल की टांग खिंचाई करते रहते हैं. चहल की आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने चहल की कूच बिहार ट्रॉफी-2008-09 में बेंगलुरू में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ खेली उनकी एक पारी के आंकड़ों के बारे में जानकारी दी है. टीम के कप्तान विराट कोहली ने इस पर तुरंत प्रतिक्रिया दी है. फ्रेंचाइजी ने बताया है कि चहल ने अंडर-19 टीम के उस मैच में 135 और 46 रन बनाए थे और पूरा टूर्नामेंट में 281 रन. फ्रेंचाइजी ने पोस्ट के साथ लिखा, ऊपरी क्रम में खेल अच्छा रहेगा, युजी. कोहली ने इस पर जवाब दिया, निश्चित तौर पर प्रदर्शनी मैच में. चहल ने हाल ही में कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा के एक पोस्ट पर मजाकिय लहजे में अनुष्का से कहा था कि वह कोहली से चहल को ओपनिंग कराने को कहें.
पूरी खबर पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्‍लिक करें ः  युजवेंद्र चहल ने बनाए थे 135 और 46 रन, विराट कोहली बोले, निश्चित तौर पर...

Source : Sports Desk

sports news in hindi Sports News Top 5 Sports news top sports news
Advertisment
Advertisment
Advertisment