लॉकडाउन में घर में रह रहे भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि अभी तक वे इतने दिन तक पत्नी अनुष्का के साथ कभी नहीं रहे, जितने दिन अब रह रहे हैं. कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि कोविड-19 के कारण लागू लॉकडाउन ने उन्हें पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ समय बिताने का मौका दिया है. वहीं दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स का मानना है कि रनों के लक्ष्य का पीछा करते समय मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली अपने पूर्व टीम साथी और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से भी बेहतर हैं. उधर भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने कहा है कि महेंद्र सिंह धोनी जो हैं, उसके पीछे वजह उनका निष्पक्ष रवैया है. इसी के साथ पांच बड़ी खबरों के लिए पूरी खबर पढ़ें.
1. भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि कोविड-19 के कारण लागू लॉकडाउन ने उन्हें पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ समय बिताने का मौका दिया है. विराट कोहली अक्सर क्रिकेट टीम के साथ दौरे पर रहते हैं, वहीं अनुष्का फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त रहती हैं. कोविड-19 ने हालांकि दोनों को यह मौका दिया कि वे ज्यादा से ज्यादा समय एक दूसरे के साथ बिता सकें. विराट कोहली ने कहा कि उन्होंने और उनकी पत्नी ने कभी नहीं सोचा था कि वह एक दूसरे के साथ इतना लंबा वक्त एक साथ बिता पाएंगे. कोहली ने कहा, हम एक दूसरे को काफी लंबे समय से जानते हैं और ईमानदारी से कहूं तो हमने इतना लंबा समय पहले कभी एक साथ नहीं बिताया. आमतौर पर मैं टूर पर रहता हूं और अनुष्का काम करती हैं. मैं उनसे मिलने जाता हूं. और, वो मुंबई में काम कर रही होती हैं तो उन दिनों घर पर रहता हूं. उन्होंने कहा, कुछ न कुछ होता रहता है. दोनों में से कोई न कोई काम कर ही रहा होता है, लेकिन यह ऐसा समय है जब हम दोनों हर दिन एक दूसरे के साथ हैं और यह बहुत शानदार है. हमने कभी नहीं सोचा था कि हम एक दूसरे के साथ इस तरह समय बिता पाएंगे.
पूरी खबर के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : कप्तान विराट कोहली ने नहीं सोचा था कि पत्नी अनुष्का...
2. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स का मानना है कि रनों के लक्ष्य का पीछा करते समय मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली अपने पूर्व टीम साथी और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से भी बेहतर हैं. डिविलियर्स ने कहा, सचिन हम दोनों के लिए आदर्श रहे हैं, जिस तरह से वह अपने युग में चोटी पर कायम रहे थे और उन्होंने जो कुछ हासिल किया वह किसी भी युवा खिलाड़ी के लिए एक महान उदाहरण है. उन्होंने कहा, और मुझे लगता है कि विराट भी यही कहेंगे कि सचिन हमारे लिए स्टैंडर्ड तय किया है. पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज ने कहा कि मुझे व्यक्तिगत तौर पर लगता है कि जब रनों के लक्ष्य का पीछा करने की बात आती है तो कोहली सबसे अच्छे हैं. सचिन सभी परिस्थितियों में अद्भुत थे, लेकिन दबाव में लक्ष्य का पीछा करने के मामले में कोहली ने खुद को सबसे ऊपर रखा है. आईपीएल में कोहली की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिए खेलने वाले डिविलियर्स ने कहा, विराट कोहली ने पूरी दुनिया में रन बनाए हैं और उन्होंने दबाव में मैच जीते हैं.
पूरी खबर के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : एबी डिविलियर्स बोले, इस मामले में सचिन तेंदुलकर से बेहतर हैं विराट कोहली, जाने क्यों
3. भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने कहा है कि महेंद्र सिंह धोनी जो हैं, उसके पीछे वजह उनका निष्पक्ष रवैया है. आरपी सिंह ने 2008 में हुए चयन को लेकर हुए विवाद को याद किया. उस समय की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धोनी इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज के एक हिस्से में इरफान पठान की जगह सिंह को चाहते थे, लेकिन उनकी बात न मानने के बाद उन्होंने चयनकर्ताओं से लगातार बहस की. सिंह को टीम से बाहर कर दिया गया था. आरपी सिंह ने कहा, मुझे नहीं लगता कि मैं उस लीक हुई खबर से प्रभावित हुआ था. जिस इंग्लैंड सीरीज की बात हम कर रहे हैं, उसमें इंदौर में खेले गए मैच में मुझे विकेट नहीं मिला था. जाहिर सी बात है कि हर किसी को लगता है कि उसे दो या तीन मौके मिलने चाहिए। लेकिन ऐसा होना नहीं था। किसी को पांच मौके मिलते हैं तो किसी को 10. साल 2011 में आखिरी बार भारतीय टीम की जर्सी पहनने वाले सिंह ने कहा कि धोनी के साथ उनकी दोस्ती टीम के फैसलों को लेकर कभी बाधित नहीं हुई.
पूरी खबर के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : धोनी क्यों धोनी हैं, पुराने दोस्त आरपी सिंह ने बताई कहानी
4. पाकिस्तान के लिए टेस्ट में दूसरा सर्वोच्च स्कोर करने वाले पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने कहा है कि उन्होंने कभी भी हनीफ मोहम्मद के रिकार्ड को तोड़ने के बारे में नहीं सोचा. हनीफ ने 1958 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 337 रनों की पारी खेली थी जो अभी तक पाकिस्तान के लिए टेस्ट में सर्वोच्च स्कोर है. इंजमाम ने 2002 में लाहौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 329 रन बनाए थे. इस मैच में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान को दूसरे छोर से साथ नहीं मिल रहा था और वो बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में आउट होकर हनीफ का रिकार्ड तोड़ने से चूक गए थे. इंजमाम ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, मुझे याद है कि मैंने आखिरी बल्लेबाज से कहा था कि क्या तुम थोड़ी देर रुक सकते हो? उसके चेहरे के भाव ने काफी कुछ बता दिया था. उसे आत्मविश्वास नहीं था. उन्होंने कहा, "इसलिए मैंने बड़े शॉट्स खेलने का फैसला किया और अंत में बाउंड्री पर आउट हो गया. अगर मेरे साथ दूसरे छोर पर कोई अच्छा बल्लेबाज होता तो मैं ज्यादा रन बनाता.
पूरी खबर के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : अपने ही चैनल पर झूठ बोल रहे हैं पाकिस्तान के पू्र्व कप्तान इंजमाम उल हक !
5. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इस बात पर संदेह जाहिर किया है कि खाली स्टेडियम में मैच खेलने से पुराना जादू रह पाएगा. कोहली ने कहा खेल अब भी काफी प्रतिस्पर्धात्मक होगा, लेकिन खिलाड़ियों को दर्शकों से वह ऊर्जा नहीं मिल पाएगी. कोहली ने कहा, मैंने इसके बारे में काफी सोचा है. यह संभावित स्थिति है. यह हो सकता है. मुझे नहीं पता कि की कौन इसे कैसे लेगा. उन्होंने कहा, हम सभी जुनूनी दर्शकों के सामने खेलने के आदी हैं. आप लोगों की ऊर्जा को जमीन पर देखें. चाहे आप दूसरे देश में खेल रहे हों, जहां खूब दर्शको हों. विराट कोहली ने माना है कि बिना दर्शकों के क्रिकेट के मैदान पर पहले जैसा माहौल नहीं रहेगा. उन्होंने कहा, चीजें फिर भी चलेंगी, लेकिन मुझे शक है कि क्या खिलाड़ी अपने अंदर वो जादू महसूस कर पाएंगे क्योंकि वो माहौल नहीं होगा. हम खेल को उसी तरह से खेलेंगे जिस तरह से इसे खेला जाना चाहिए. लेकिन वो जादुई पलों का आना मुश्किल होगा.
पूरी खबर के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : खाली स्टेडियम में मैच को लेकर कप्तान विराट कोहली ने कही ये बात
Source : Sports Desk