न्यूजीलैंड (New Zealand) के घातक तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ने न्यूजीलैंड क्रिकेट कॉन्ट्रैक्ट से खुद को अलग कर सबको चौंका दिया है. ट्रेंट बोल्ड अब कम इंटरनेशनल मैच (International Match) खेलते हुए दिखाई देंगे. ट्रेंट बोल्ट का कहना है कि वह अपने परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने क्रिकेट कॉन्ट्रैक्ट से खुद को अलग किया. हालांकि ट्रेंट बोल्ड दुनिया भर में होने वाली टी20 लीग (T20 League) के लिए उपलब्ध होंगे.
बोल्ट ने कहा है कि उनके लिए यह फैसला लिया बेहद ही मुश्किल रहा है. उन्होंने कहा, 'यह बेहद मुश्किल फैसला है. मैं न्यूजीलैंड क्रिकेट से जो स्पोर्ट मिला है उसके लिए शुक्रगुजार हूं.'
तेज गेंदबाज ने आगे कहा, 'न्यूजीलैंड के लिए क्रिकेट खेलना मेरा बचपन का सपना था. जो भी 12 साल में मैंने हासिल किया उसके लिए मुझे गर्व हैं. मेरा फैसला मेरी पत्नी और तीन बच्चों के लिए है. परिवार हमेशा से ही मेरे लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण रहा है. मैं अपनी जिंदगी में परिवार को क्रिकेट से पहले रखने की कोशिश कर रहा हूं.'
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2022: केएल राहुल की वापसी से खुश नहीं ये दो धाकड़ खिलाड़ी
हालांकि बोल्ट ने न्यूजीलैंड के लिए कुछ महत्वपूर्ण मैचों में खेलने की संभावनाएं जताई है. 'उन्होंने कहा, देश के लिए अभी खुलते रहने की मेरी इच्छा है. अभी मेरे पास इंटरनेशनल क्रिकेट में परफॉर्म करने के लिए स्किल बचे हुए हैं.'
न्यूजीलैंड क्रिकेट के सीईओ डेविड वाइट ने ट्रेंट बोल्ट के इस फैसले पर नाराजगी जाहिर की है. हालांकि उन्होंने बोल्ट के आगे के करियर के लिए शुभकामनाएं दी है. बोल्ट इस वक्त वनडे क्रिकेट में दुनिया के नंबर वन गेंदबाज हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए 78 टेस्ट और 93 वनडे मैच खेले हैं.
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2022: एशिया कप के लिए टीम के चयन पर पूर्व दिग्गज ने उठाया सवाल, कह दी ये बात