Tribute to lata mangeshkar: लता जी के निधन पर साल 1983 की उस घटना को तो तमाम लोगों ने याद किया जब लता जी ने संगीत कार्यक्रम में गाना गाकर भारतीय टीम को इनाम देने के लिए पैसे इकट्ठे किए लेकिन यह गाना क्यों गाना पड़ा यह काफी कम लोगों को पता है. इस मामले में घोषे स्पॉट नाम से ट्वीटर अकाउंट चलाने वाले यूजर संदीप घोषे ने दावा किया कि जब साल 1983 में भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप जीता तो बीसीसीआई के प्रेसीडेंट एनकेपी साल्वे ने भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों के लिए एक-एक लाख रुपये के इनाम की घोषणा की. बाद में उन्हें पता चला कि बीसीसीआई के पास कुल 13 लाख रुपये भी नहीं हैं, इनाम देने के लिए. इस स्थिति में राज सिंह डूंगरपुर आगे आए और उन्होंने फंड व्यवस्था करने की जिम्मेदारी उठाई. डूंगरपुर की लता मंगेशकर जी से मित्रता था. उन्होंने लता मंगेशकर को सीसीआई के कंसर्ट के लिए बुलाया था.
इसे भी पढ़ेंः Lata Mangeshkar Passes Away: कोहली- गंभीर समेत कई दिग्गजों ने लता दी को श्रद्धांजलि अर्पित की
बता दें कि सीसीआई के यह कंसर्ट दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में हुआ था, जहां लता मंगेशकर ने गीत सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया था. इस कंसर्ट से इकट्ठे किए गए धन से 1983 की विजेता टीम के खिलाड़ियों को इनाम दिया गया था. साल 1983 में भारत ने पहली बार क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था. कपिल देव की कप्तानी में जब भारत जीता था, तो देश में खुशी की लहर आ गई थी.