Advertisment

अंडर-19 विश्व कप: जीत की लय बरकरार रखने उतरेगा भारत

आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में पहले ही प्रवेश हासिल कर चुकी भारतीय टीम का लक्ष्य जिम्बाब्वे के खिलाफ अगले मैच में जीत की लय को बरकरार रखना होगा।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
अंडर-19 विश्व कप: जीत की लय बरकरार रखने उतरेगा भारत
Advertisment

आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में पहले ही प्रवेश हासिल कर चुकी भारतीय टीम का लक्ष्य जिम्बाब्वे के खिलाफ अगले मैच में जीत की लय को बरकरार रखना होगा। ग्रुप-बी में भारत का सामना शुक्रवार को जिम्बाब्वे से होगा।

तीन बार इस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर चुकी भारतीय टीम ने ग्रुप स्तर पर खेले गए पहले मैच में आस्ट्रेलिया को 100 रनों से और दूसरे मैच में पापुआ न्यू गिनी को 10 विकेट से हराया था।

इन दोनों मैचों में भारत की अंडर-19 टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ ने अहम भूमिका निभाई है, लेकिन मुश्किल परिस्थितियों में उनकी प्रतिभा की परख बाकी है। भारतीय टीम की गेंदबाजी परिपक्व है। इसमें कमलेश नागरकोटी और शिवम मावी जैसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी से सभी को हैरान कर रखा है।

उल्लेखनीय है कि विदर्भ के गेंदबाज आदित्य ठाकरे को चोटिल ईशान पोरेल के स्थान पर भारतीय अंडर-19 टीम में शामिल किया गया है। पोरेल को पैर में चोट लगी थी और इस कारण पीएनजी के खिलाफ दूसरे मैच में अर्शदीप सिंह ने उनका स्थान लिया था।

और पढ़ें: 'पद्मावत' पर सुप्रीम आदेश, अब कोई और राज्य नहीं लगा सकता बैन

भारत की स्पिन गेंदबाजी अंकुल रॉय ने संभाल रखी है। उन्होंने पीएनजी की पारी को समेटने में अहम भूमिका निभाई थी। भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पिछले किसी भी मैच में हार का सामना नहीं किया है।

भारतीय टीम : पृथ्वी शॉ (कप्तान), शुभम गिल, आर्यन जुयाल, अभिषेक शर्मा, अर्शदीप सिंह, हार्विक देसाई, मनजोत कालरा, कमलेश नागकोटी, पंकज यादव, रियान पराग, हिमांशु राणा, अनुकूल रॉय, शिवम मावी और शिवा सिंह।

जिम्बाब्वे टीम : लियाम रोचे (कप्तान), रॉबर्ट चिमहिनया, जोनाथन कोनोले, एलिस्टर फोर्स्ट, टॉन हेरिसन, वेस्ले मधेवेरे, तानुर्वा माकोनी, डोनाल्ड मलाम्बो, तिनाशा नेनहुन्जी, कोसिलातु नुनु, किरान रोबिनसन, जायेदन शादेनडोर्फ और मिल्टन शुम्बा।

और पढ़ें: ICC अवॉर्ड- विराट कोहली बने 'क्रिकेटर ऑफ द ईयर'

Source : IANS

india vs Zimbabwe भारत कोविड-19 Prithvi Shaw U-19 Cricket World Cup जिम्बाबे
Advertisment
Advertisment