प्रियम गर्ग की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम अंडर-19 विश्व कप के लिए शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना हो गई. भारतीय टीम इस विश्व कप में अपना खिताब बचाने उतरेगी. साल 2018 में पृथ्वी शॉ की कप्तानी में भारत ने पिछला अंडर-19 विश्व कप जीता था.
ये भी पढ़ें- IND vs WI: टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच निर्णायक मैच कल, विराट सेना को देनी होगी अग्नि परीक्षा
बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर खिलाड़ियों का एक वीडियो पोस्ट कर लिखा है, "हमारे अंडर-19 के लड़कों को बधाई जो आज दक्षिण अफ्रीका के लिए विश्व कप की तैयारियों के लिए रवाना हो रहे हैं. विश्व कप 17 जनवरी से शुरू होगा."
ये भी पढ़ें- राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ ने ठोका दोहरा शतक, गेंदबाजी में भी किया धमाका
अंडर-19 विश्व कप का यह 13वां संस्करण 16 टीमों के बीच खेला जाएगा. मौजूदा विजेता भारत को ग्रुप-ए में पहली बार क्वालीफाई करके आई जापान, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के साथ रखा गया. भारत ने सबसे ज्यादा चार बार अंडर-19 विश्व कप का खिताब जीता है.
Source : आईएएनएस