Advertisment

U-19 World Cup, IND vs PAK: सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी का किया फैसला

भारत ने अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
U-19 World Cup, IND vs PAK: सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी का किया फैसला

भारत बनाम पाकिस्तान( Photo Credit : https://twitter.com/cricketworldcup)

Advertisment

आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल मैच में आज चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान आमने-सामने हैं. पाकिस्तान के कप्तान रोहेल नजीर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. दोनों ही टीमें इस बात को बखूबी जानती हैं कि ये मैच जीतना उनके लिए कितना जरूरी है.

ये भी पढ़ें- टेस्ट टीम में पृथ्वी शॉ की वापसी, एकदिवसीय श्रृंखला के लिए रोहित की जगह मयंक टीम में शामिल

जहां भारत ने अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी तो वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को हराकर सेमीफाइनल की टिकट कटाई थी. साल 2018 अंडर-19 विश्व कप मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 203 रनों से हराया था. भारत और पाकिस्तान की अंडर-19 टीमों के बीच अब तक विश्व कप में कुल नौ मैच खेले गए हैं. इनमें पाकिस्तान ने पांच और भारत ने चार मैच जीते हैं. 

टीमें:
पाकिस्तान: हैदर अली, मोहम्मद हुरैरा, रोहेल नजीर (कप्तान एवं विकेटकीपर), फहाद मुनीर, कासिम अकरम, मोहम्मद हारिस, इरफान खान, अब्बास अफरीदी, ताहिर हुसैन, आमिर अली, मोहम्मद अमीर खान.

भारत: यशस्वी जायसवाल, दिव्यांश सक्सेना, तिलक वर्मा, प्रियम गर्ग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), सिद्धेश वीर, अथर्व अंकोलेकर, रवि बिश्नोई, सुशांत मिश्रा, कार्तिक त्यागी, आकाश सिंह.

Source : News Nation Bureau

India vs Pakistan Cricket News Sports News U-19 world cup U-19 World Cup 2020 India vs Pakistan U-19 ICC U-19 World Cup 2020 ICC U-19 World Cup
Advertisment
Advertisment