Advertisment

U-19 world cup: इंग्लैंड को चार विकेट से हराकर भारत ने जीता वर्ल्ड कप

अंडर-19 वर्ल्ड कप (U-19 world cup) में भारत और इंग्लैंड के बीच जोरदार मुकाबला हो रहा है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की. 

author-image
Apoorv Srivastava
एडिट
New Update
12345

u-19 world cup( Photo Credit : tweeter )

Advertisment

U-19 world cup : भारत की अंडर 19 क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को चार विकेट से मात देकर अंडर-19 वर्ल्ड कप जीत लिया है. भारत ने पांचवीं बार अंडर-19 वर्ल्ड कप अपने नाम किया है.  पांचवां विश्व कप जीतने की ओर बढ़ रही है. अंडर 19 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. इंग्लैंड का ये फैसला सही साबित नहीं हुआ. चार रन से स्कोर पर ही उनका पहला विकेट गिर गया. इंग्लैंड के चार रन के स्कोर पर ही रवि कुमार ने जैकब बेथल को एलबीडब्ल्यू कर दिया. बेथल का निजी स्कोर दो रन था. इसके बाद इंग्लैंड के 18 रन के स्कोर पर टॉम प्रेस्ट को रवि कुमार ने बोल्ड कर दिया. टॉम ने शून्य रन बनाए. इंग्लैंड के 37 रन के स्कोर पर जॉर्ज थॉमस को राज अंगद बावा ने आउट किया. कप्तान यश ढुल ने उनका कैच लिया. थॉमस ने 27 रन बनाए. 47 रन के स्कोर पर विलियम लक्सटन को राजा बावा ने दिनेश बाना के हाथों कैच कराया. विलियम ने चार रन बनाए. इसकी अगली ही गेंद पर जॉर्ज बेल को भी दिनेश के ही हाथों कैच करा दिया. जॉर्ज खाता भी नहीं खोल सके. 61 के स्कोर पर इंग्लैंड की टीम ने छठा विकेट गांवा. रेहान अहमद के बावा ने कौशला तांबे के हाथों कैच कराया. रेहान ने 10 रन बनाए. 91 के स्कोर पर एलेक्स हॉर्टन आउट हुए. 10 के निजी स्कोर पर कौशल तांबे की गेंद पर यश ढुल ने उनका कैच लपका. इसके बाद जेम्स सेल्स और जेम्स रियू ने बड़ी साझेदारी की. 184 के स्कोर पर 8वां विकेट गिरा. जेम्स रियू 95 के निजी स्कोर पर रवि कुमार की गेंद पर तांबे को कैच थमा बैठे. 185  के स्कोर पर टॉम एस्पिवॉल की विकेट गिरा. वह बिना रन बनाए रवि कुमार की गेंद पर दिनेश बाना को कैच थमा बैठे. 189 के स्कोर पर जोश बॉयडेन के रूप में अंतिम विकेट गिरा. उन्होंने एक रन बनाए और राज बावा की गेंद पर दिनेश बाना ने उनका कैच लपका. जेम्स सेल्स 34 के निजी स्कोर पर नाबाद लौटे. 

इसे भी पढ़ेंः IPL 2022 Mega Auction: ये काम नहीं किया तो मेगा ऑक्शन में बोली नहीं लगा पाएंगी टीमें 

इसके बाद भारत की टीम बल्लेबाजी करने उतरी. भारत का एक भी रन बनने से पहले ही एक विकेट गिर गया. अंगकृष रघुवंशी बिना खाता खोले जोश बॉयडेन की गेंद पर एलेक्स हर्टन को कैच थमा बैठे. इसके बाद हरनूर सिंह और शेख रशीद ने 49 रन की साझेदारी की. इसके बाद हरनूर सिंह टॉम अस्पिनवॉल की गेंद पर एलेक्स को कैच थमा बैठे. इसके बाद कप्तान यश ढुल, रशीद का साथ देने मैदान पर आए. अब दोनों पारी को धीमे-धीमे आगे बढ़ा रहे थे औऱ जब लगा की दोनों बल्लेबाज सेट हो गए हैं तो भारत को तीसरा झटका लगा. 95 के स्कोर पर शेख रशीद आउट हो गए. रशीद ने 50 रन बनाए और जेम्स सेल्स की गेंद पर जेम्स रियू को कैच थमा बैठे. इसके बाद कप्तान यश ढुल भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और 17 के निजी स्कोर पर जेम्स सेल्स की ही गेंद पर जॉर्ज बेल के कैच थमा बैठे. इस समय भारत का स्कोर 97 रन था. ऐसे में लगा कि भारतीय टीम मुश्किल में फंस रही है लेकिन निशांत सिंधू और राज अंगद बावा ने पारी को संभाला. जब ऐसा लग रहा था कि दोनों बल्लेबाज भारत को जीत तक पहुंचा देंगे तभी राज अंगद बावा आउट हो गए. बावा 35 रन बनाकर जोश के गेंद पर टॉम को कैच थमा बैठे. इसके बाद निशांत सिंधु का साथ देने कौशल तांबे आए. 176 के स्कोर पर भारत के छठा झटका लगा. कौशल तांबे सिर्फ एक रन बनाकर टॉम एस्पिनवॉल की गेंद पर रेहान को कैच थमा बैठे. इसके बाद निशांत ने भारत को जीत तक पहुंचाया. भारत ने चार विकेट से जीत दर्ज की. 

U-19 world cup
Advertisment
Advertisment
Advertisment