U-19 World Cup: अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत और इंग्लैंड के बीच भिड़ंत शुरू हो चुकी है. भारत की टीम टॉस हारी तो भारतीय क्रिकेट प्रेमियों में मायूसी छा गई लेकिन अभी मैच जीतने की उम्मीदें बनी हुई हैं. ये मैच जीतते ही भारत पांचवीं बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का विजेता बन जाएगा. बता दें कि इससे पहले साल 2000 में, 2008 में, 2012 में और 2018 में भारत अंडर-19 वर्ल्ड कप का विजेता बना है.
इसे भी पढ़ेंः IPL 2022 Mega Auction: ये काम नहीं किया तो मेगा ऑक्शन में बोली नहीं लगा पाएंगी टीमें
बता दें कि यश ढुल भारत के कप्तान हैं. यश ढुल की टीम चाहेगी कि 5वीं बार इस कप पर कब्ज़ा किया जाए. मौजूदा फॉर्म को देखते हुए बात करें तो ये मुश्किल भी नहीं लग रहा है. कप्तान यश धुल जबरदस्त फॉर्म में हैं, साथ ही उपकप्तान भी बल्ले से खूब रन बना रहे हैं. कोरोना से टीम मैदान के बाहर बहुत परेशान हुई फिर भी टीम ने फ़ाइनल तक का सफर बहुत ही आराम से तय किया. धुल ने पिछले मैच में आस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार शतक जड़ा और वहीं उपकप्तान रशीद ने भी 95 रन की अहम पारी खेली थी. उम्मींद है कि आज का फ़ाइनल बहुत ही रोमांच से भरा होने वाला है. सेमीपाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को और इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को हराया था.