U19 Asia Cup 2018: रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को हरा फाइनल में पहुंचा भारत

भारत की ओर से जांगड़ा ने 25 रन पर तीन विकेट, देसाई ने 35 रन पर तीन विकेट, हर्ष त्यागी ने 29 रन पर दो विकेट और अजय गंगापुरम ने 26 रन पर एक विकेट हासिल किया.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
U19 Asia Cup 2018: रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को हरा फाइनल में पहुंचा भारत

U19 Asia Cup पहला सेमाफाइनल भारत बनाम बांग्लादेश

Advertisment

मोहित जांगड़ा और सिद्धार्थ देसाई के तीन-तीन विकेटों की बदौलत भारत ने गुरुवार को बांग्लादेश को रोमांचक मैच में दो रन से हराकर अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया. भारत ने यहां शेर-ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 172 रन का स्कोर बनाया और फिर बांग्लादेश को 46.2 ओवर में 170 रन पर थाम दिया. 

बांग्लादेश के लिए शमीम हुसैन ने सर्वाधिक 59, अकबर अली ने 45 और महमुदूल हसन जॉय ने 25 रन बनाए. 

भारत की ओर से जांगड़ा ने 25 रन पर तीन विकेट, देसाई ने 35 रन पर तीन विकेट, हर्ष त्यागी ने 29 रन पर दो विकेट और अजय गंगापुरम ने 26 रन पर एक विकेट हासिल किया. 

और पढ़ें: डेब्यू टेस्ट मैच में पृथ्वी शॉ ने बनाया रिकॉर्ड, बनें शतक लगाने वाले चौथे सबसे युवा बल्लेबाज 

इससे पहले, भारत ने यशस्वी जयसवाल के 37, समीर चौधरी के 36 और अनुज रावत के 35 रन के सहारे 49.3 ओवर में 172 रन का स्कोर बनाया. 

बांग्लादेश की तरफ से शरीफुल इस्लाम ने तीन और मृत्युंजय चौधरी, रियाशद हुसैन और तौहिद ह्दोय ने दो-दो जबकि मिन्हाजुल रहमान ने एक विकेट लिए. 

Source : IANS

Team India Cricket Bangladesh Cricket Preview ACC U19 Asia Cup Cricket
Advertisment
Advertisment
Advertisment