U19 W World Cup Win: विश्व विजेता विमेंस खिलाड़ियों को सचिन ने किया सम्मानित

भारतीय अंडर19 महिला टीम को टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनने पर बुधवार को टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि से कई लड़कियां खेल को अपनाने और अपने सपनों को साकार करने के लिए प्रोत्साहित होंगी.

author-image
Satyam Dubey
एडिट
New Update
Indian U19 Women Cricket Team

Indian U19 Women Cricket Team ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

India Women's U19 World Cup Win: भारतीय अंडर19 महिला टीम को टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनने पर बुधवार को टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि से कई लड़कियां खेल को अपनाने और अपने सपनों को साकार करने के लिए प्रोत्साहित होंगी. आपको बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले तीसरे मैच से पहले नरेंद्र मोदी स्टेडियम में युवा खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. इस मौके में बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला सहित बीसीसीआई के कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे. 

भारत रत्न सचिन तेंदुलकर ने इस दौरान कहा कि मैं इस शानदार उपलब्धि पर आपको बधाई देना चाहूँगा. आने वाले वर्षों के लिए पूरा देश विजय मनाएगा. उन्होंने आगे कहा कि मेरे लिए मेरे क्रिकेट के सपने 1983 में शुरू हुए थे लेकिन इस विश्व कप को जीतकर आपने कई सपनों को जन्म दिया है. यह शानदार प्रदर्शन था. शेफाली वर्मा की कप्तानी में भारतीय अंडर19 महिला टीम ने जो कारनामा किया है, इससे पहले महिला टीम नहीं कर पाई थी. 

यह भी पढ़ें: WPL 2023: ऑक्शन में इन खिलाड़ियों पर हो सकती है पैसों की बारिश, जानें कौन हो सकता है टॉप पर

सचिन तेंदुलकर ने आगे कहा कि डब्ल्यूपीएल (महिला प्रीमियर लीग) की शुरुआत सबसे बड़ी बात होने जा रही है. मैं पुरुषों और महिलाओं के लिए समानता में विश्वास करता हूं, न कि केवल खेलों में. समान अवसर होने चाहिए. उन्होंने कहा कि बीसीसीआई देश में महिला क्रिकेट के विकास के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहा है. 

यह भी पढ़ें: WPL 2023: मिताली राज और झूलन गोस्वामी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, निभाएंगी ये भूमिका

इस मौके पर बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा कि बीसीसीआई क्या करने में सक्षम है और महिला क्रिकेट को समृद्ध बनाने में अधिकारियों का योगदान है, मुझे लगता है कि यह एक संकेत है कि हम वास्तव में भविष्य में अच्छा करेंगे. भारतीय महिला टीम की युवा खिलाड़ियों को पांच करोड़ का चेक सौंपा गया. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पहले ही इसके घोषणा कर दी थी.

bcci Sachin tendulkar Jay Shah Scahin world cup win India Women's U19 team india vs england women final live scores
Advertisment
Advertisment
Advertisment