सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (88) की संघर्षपूर्ण पारी के बावजूद भारत सेनवेस पार्क मैदान पर जारी आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में रविवार को बांग्लादेश के खिलाफ 177 रनों का स्कोर ही बना सका. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही और टीम ने नौ रन के अंदर ही दिव्यांश सक्सेना (2) का विकेट गंवा दिया. इसके बाद जायसवाल और तिलक वर्मा (38) ने दूसरे विकेट लिए 94 रन की साझेदारी करके भारत को संकट से बाहर निकालने की कोशिश की. हालांकि तभी तिलक भी आउट हो गए. तिलक ने 65 गेंदों पर तीन चौके लगाए. इसके बाद भारतीय टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती चली गई. हालांकि जायसवाल ने एक छोर संभाले रखा.
जायसवाल जब तक विकेट पर ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम 225 के आसपास तक पहुंच जाएगी. लेकिन जायसवाल भी टीम के 156 के स्कोर पर चौथे विकेट के रूप में आउट हो गए. जायसवाल ने 121 गेंदों पर आठ चौके और एक छक्का लगाया. उनके आउट होने के बाद टीम कुछ खास नहीं कर सकी और 177 रन तक ही पहुंच सकी. भारतीय टीम 13 पारियों में पहली बार ऑलआउट हुई है. कप्तान प्रियम गर्ग ने सात, ध्रुव जुरेल ने 22, अथर्व अंकोलेकर ने तीन, रवि बिश्नोई ने दो, सुशांत मिश्रा ने तीन और आकाश सिंह ने नाबाद एक रन बनाया. बांग्लादेश की ओर से अविषेक दास ने तीन और शारिफुल इस्लाम तथा तंजीम हसन शाकिब ने दो-दो जबकि राकिबुल हसन ने एक विकेट अपने नाम किए.
इससे पहले बांग्लादेशी कप्तान अकबर अली ने अंडर-19 विश्व कप फाइनल में टास जीतकर भारत को बल्लेबाजी का न्यौता दिया. भारतीय टीम ने अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है, जबकि बांग्लादेश ने हसन मुराद की जगह अविषेक दास को शामिल किया है. बांग्लादेश ने सेनवेस पार्क पर जारी आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में रविवार को भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. भारतीय टीम की नजरें रिकॉर्ड पांचवीं बार इस खिताब को जीतने पर लगी हुई हैं, जबकि बांग्लादेश पहली बार फाइनल खेल रही है. भारत ने इस मैच में अपने अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है.
भारत : यशस्वी जायसवाल, दिव्यांश सक्सेना, तिलक वर्मा, प्रियम गर्ग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), सिद्धेश वीर, अथर्व अंकोलेकर, रवि बिश्नोई, शाश्चत रावत, कार्तिक त्यागी, आकाश सिंह
बांग्लादेश : परवेज हुसैन इमोन, तंजीद हसन, महमूदुल हसन जॉय, तौहीद ह्रदोय, शहादत हुसैन, अभिषेक दास, अकबर अली (कप्तान एवं विकेटकीपर), शमीम हुसैन, रकीबुल हसन, शोरिफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब
Source : News Nation Bureau